लोकसभा चुनाव से पहले आए आखिरी बजट में मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इनकम टैक्स में छूट, टैक्स में कमी, पेंशन, प्रॉविडेंट फंड और इंश्योरेंस आदि में कई घोषणाएं की हैं। माना जा रहा है कि इस फैसले से देश के करीब तीन करोड़ टैक्स पेयर्स को फायदा होगा। वहीं, बीजेपी को इस बजट से सियासी फायदा भी मिल सकता है। यह कैसे होगा, देखते हैं इस रिपोर्ट में…
…इसलिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है यह ऐलानः मध्यम वर्ग को भारतीय जनता पार्टी का बड़ा समर्थक माना जाता है। टैक्स समेत तमाम तरह की छूट के चलते नौकरीपेशा लोगों से मिलने वाले समर्थन में इजाफा हो सकता है। खासतौर से 25 से 40 साल तक की उम्र वाले मतदाताओं पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा। भारत में इसी वर्ग के मतदाता सबसे अधिक हैं। ऐसे में मोदी सरकार के लिए अंतरिम बजट का यह ऐलान फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्या है मोदी सरकार का ऐलानः केंद्रीय पीयूष गोयल के मुताबिक, ‘पांच लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। वहीं, निवेश को मिला लिया जाए तो साढ़े छह लाख रुपए तक की सालाना आय पर इनकम टैक्स से छूट मिल सकती है।
फिक्स डिपॉजिट भी देगा फायदा : देश में फिक्स डिपॉजिट करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। माना जाता है कि अधिकतर लोग फ्यूचर प्लान के तहत अपनी रकम की एफडी कराना पसंद करते हैं। वित्त मंत्री ने फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले 40 हजार रुपए तक के ब्याज को टैक्स फ्री कर दिया है। पहले सिर्फ 10 हजार रुपए तक के ब्याज पर टैक्स में छूट मिलती थी।
