उत्तर प्रदेश की काजल श्रीवास्तव ने रिस्ट बैंड बनाया है, जिसे वह पीएम नरेंद्र मोदी के सामने प्रदर्शित करेगी। वह प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर बैंड बांधकर उनके दिल की धड़कन और नाड़ी की जांच करेगी। काजल को ये रिस्ट बैंड बनाने का आइडिया रावण संहिता पढ़कर आया।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 3 जून 2022 को आयोजित होने वाले न्यू उत्तर प्रदेश ऑफ न्यू इंडिया और यूपी स्टार्टअप के तहत आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में काजल अपने भाई अक्षय श्रीवास्तव के साथ स्टार्टअप का प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम के लिए चुने गए 12 स्टार्टअप स्टॉल में एक स्टॉल दोनों भाई-बहन का होगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश-विदेश के उद्योगपति भी शामिल होंगे।

काजल का परिवार कुशीनगर के बसडिला गांव के रहने वाले हैं। वह ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज की पूर्व छात्रा रहीं हैं। वहीं, काजल के पिता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव पेशे से वैद्य हैं और एक छोटी सा क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस करते हैं। काजल ने अपने पिता की मदद के लिए नाड़ी और दिल की धड़कन जांचने के लिए रिस्ट बैंड बनाया है। यह बैंड नाड़ी पर बाधने से ही बीमारी का पता लगाकर बता देगा। बेटी की कामयाबी और संघर्ष के बारे में बताते हुए काजल के पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक गए।

10-12 किलोमीटर दूर था स्कूल: काजल के पिता ने बताया कि बचपन में उनके गांव से स्कूल 10-12 किलोमीटर दूर था पर काजल और उसका भाई पढ़ने-लिखने की अपनी लगन के कारण पैदल चलकर भी स्कूल जाने को तैयार थे। कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मिडिल क्लास फ़ैमिली होने की वजह से किसी तरह अपनी प्रैक्टिस और खेती-बाड़ी से बच्चों की पढ़ाई करायी।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाई-बहन देंगे प्रेजेंटेशन: इस प्रोजेक्ट को बनाने पर अप्रैल में काजल ने आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन स्टार्टअप चैलेंज-2022 में पहला स्थान हासिल किया था। पीएम मोदी ने WHO के अधिकारियों को सामने काजल को सम्मानित किया था। साथ ही भारत सरकार से स्टार्टअप लगाने के लिए 10 लाख रुपए भी मिले थे। वहीं, काजल के भाई अक्षय को भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अपने प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन देने के लिए आमंत्रित किया गया है। अक्षय गोरखपुर की मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं। उनको जैविक उर्वरक और उन्नतिशील बीज की खोज पर सेरेमनी में प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया है।