भाजपा सांसद वरुण गांधी पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का करीब 38 हजार रुपए का बिल बकाया है। कई बार बताने के बावजूद वरुण गांधी द्वारा बिल जमा नहीं कराया गया है, जिसके बाद बीएसएनएल ने पीलीभीत जिला चुनाव अधिकारी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि वरुण गांधी आगामी चुनावों में पीलीभीत से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, बीएसएनएल के अकाउंटेंट अधिकारी ने इस पत्र में लिखा है कि पीलीभीत लोकसभा सीट से साल 2009-2014 के दौरान सांसद रहे वरुण गांधी के लिए 05882-25….. टेलीफोन नंबर मुहैया कराया गया था, लेकिन इस नंबर पर 38616 रुपए का बिल बकाया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि कई बार याद दिलाने के बावजूद अभी तक बिल का भुगतान नहीं किया गया है।

टेलीकॉम एजेंसी के पत्र में यह भी बताया गया है कि वरुण गांधी द्वारा पीलीभीत सीट से नामांकन के दौरान पीलीभीत बीएसएनएल से No-Dues सर्टिफिकेट भी नहीं लिया गया है। बता दें कि वरुण गांधी साल 2009 से 2014 तक यूपी की पीलीभीत सीट से सांसद रहे। साल 2014 के चुनावों में वरुण गांधी की मां मेनका गांधी ने चुनाव लड़ा और वरुण गांधी को सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ाया गया। अब 2019 के लोकसभा चुनावों में जहां वरुण गांधी एक बार फिर पीलीभीत से चुनाव मैदान में हैं, वहीं मेनका गांधी को सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

रविवार को पीलीभीत में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। वरुण गांधी ने कहा कि उनके परिवार में कई प्रधानमंत्री रहें हैं, लेकिन बीते समय के किसी भी प्रधानमंत्री ने भारत को ऐसी शोहरत नहीं दिलायी, जैसी पीएम मोदी ने दिलायी है। बता दें कि वरुण गांधी के पड़-दादा पंडित जवाहरलाल नेहरु, , दादी इंदिरा गांधी और चाचा राजीव गांधी प्रधानमंत्री पद संभाल चुके हैं। वरुण गांधी ने कहा कि यह व्यक्ति देश के लिए जीता है और देश के लिए ही मरेगा। वह सिर्फ देश के बारे में सोचते हैं।