दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर में इंडियन स्कूल को एक ईमेल आया जिसमें स्कूल के भीतर बम होने की धमकी थी। यह संदेश पढ़ स्कूल प्रशासन सकते में आ गया और स्कूल तुरंत खाली करवा लिया गया।

पुलिस के मुताबिक बम जांच एवं निरोधक दस्ता डॉग स्क्वायड के साथ परिसर में जांच कर रहा है। पुलिस ने कहा कि इसी तरह का ईमेल नवंबर 2022 में भी इसी स्कूल को भेजा गया था।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने कहा कि ईमेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर मिला था। पुलिस ने कहा “इंडियन स्कूल, बीआरटी रोड से बमों के बारे में एक ईमेल प्राप्त होने को लेकर सूचना मिली थी। स्कूल के मुताबिक ईमेल आज सुबह प्राप्त हुआ था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ते और एएस जांच दलों द्वारा जांच की जा रही है।

बच्चों के परिवारों में फैली दहशत

स्कूल से बच्चों को लेने आने का संदेश मिलने के बाद अभिभावकों में दहशत फैल गई। स्कूल ने परिवारों को भेजे संदेश में कहा ‘प्रिय माता-पिता, कुछ सुरक्षा कारणों से हमें स्कूल जल्दी बंद करना पड़ रहा है। स्कूल कल हमेशा की तरह फिर से शुरू होगा’ , पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि मामले की जांच जारी है और स्कूल को पूरी तरह खाली करवा दिया गया है।