बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान हो रहा है। मुंबई और नागपुर समेत राज्य के 29 नगर निगमों में मतदान जारी है। इसी बीच एक पोलिंग बूथ पर शिवसेना यूबीटी के सचिव साईनाथ दुर्गे ने दावा किया है कि मतदान के बाद स्याही लगाने के लिए मार्कर पेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह स्याही आसानी से मिट जा रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने भी दावा किया कि फर्जी मतदान को संभव बनाने के लिए स्याही की जगह मार्कर पेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर राज्य चुनाव आयोग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राज्य चुनाव आयोग ने कहा, “मतदाता की उंगली पर लगी स्याही को मिटाने का प्रयास करना और इस प्रकार मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश करना एक कदाचार है। अगर यह पाया जाता है कि किसी व्यक्ति ने अपनी उंगली से स्याही मिटा दी है और दोबारा मतदान करने आया है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
मतदान के बाद स्याही लगाने को लेकर SEC की सफाई
आयोग ने स्पष्ट किया कि अगर कोई उंगली से स्याही मिटाकर कदाचार करने का प्रयास करता है तो संबंधित मतदाता दोबारा मतदान नहीं कर सकता। इस संबंध में आवश्यक सुरक्षा उपाय पहले ही लागू कर दिए गए हैं। एक बार मतदाता के वोट डालने के बाद उसका रिकॉर्ड रखा जाता है। ऐसे में केवल स्याही मिटाने से ऐसे कदाचार करने वाले मतदाता को दोबारा मतदान करने का अधिकार नहीं मिल जाता।” इस मामले में सतर्क रहने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को एक बार फिर जारी किए गए हैं।
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने कहा, “राज्य चुनाव आयोग ने 19 नवंबर 2011 और 28 नवंबर 2011 को मतदाताओं की उंगलियों पर स्याही लगाने के लिए मार्कर पेन के उपयोग के संबंध में आदेश जारी किए थे। तब से, स्थानीय चुनावों में मतदाताओं की उंगलियों पर निशान लगाने के लिए मार्कर पेन का उपयोग किया जा रहा है।”
Maharashtra BMC Election 2026 Voting LIVE
मार्कर पेन से स्याही लगाने पर क्या बोला राज्य चुनाव आयोग
SEC इन आदेशों के अनुसार, “मार्कर पेन से स्याही इस प्रकार लगाई जानी चाहिए कि वह मतदाता की उंगली पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे। स्याही को नाखून और नाखून के ऊपर की त्वचा पर तीन से चार बार रगड़ना चाहिए। ये निर्देश पहले भी जारी किए जा चुके हैं और मार्कर पेन पर भी छपे हुए हैं। इसलिए, राज्य चुनाव आयोग ने मतदाताओं से स्याही मिटाने की कोशिश न करने की अपील की है।”
मार्कर पेन के इस्तेमाल के दावे पर क्या बोले सीएम फड़नवीस?
वहीं, स्याही के बजाय मार्कर पेन के इस्तेमाल के दावे पर सीएम फड़नवीस ने कहा कि विपक्ष संभावित हार को परिणामों से पहले उचित ठहराने के लिए एक कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहा है। नागपुर में मतदान करने के बाद, सीएम ने अपनी अंगुली को खुजलाते हुए कहा, “मेरी अंगुली पर भी मार्कर का निशान लग गया है, क्या यह मिट रहा है? अगर मशीनों या मार्कर पेन से संबंधित कोई समस्या है तो चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए और किसी और तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए। वे चाहें तो ऑयल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए लेकिन हर बात पर हंगामा करना और सवाल उठाना सरासर गलत है।”
पढ़ें- शिवसेना-यूबीटी नेता का दावा- आसानी से मिट जा रही है बीएमसी चुनाव में लगाई जाने वाली स्याही
