भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को गोरखपुर से सांसद और तेजतर्रार नेता योगी आदित्‍यनाथ का जन्‍म दिन मनाया। भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चे के एक दल ने एक बैनर लगाया जिसमें आदित्‍यनाथ को भगवान राम के रूप में दिखाया। इस बैनर पर लिखा था, ”यूपी के राम” 2017 में रावण को हराएंगे।

हालांकि अति आत्‍मविश्‍वास में इन कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी कर दी। बैनर में इन्‍होंने रावण के 10 सिरों की जगह 7 ही सिर दिखाए। इसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई।

बीजेपी के नए पोस्‍टर में योगी आदित्‍यनाथ शेर पर सवार, राहुल गांधी, अखिलेश, मायावती को गधे पर बैठे दिखाया

रावण के सिरों पर विपक्षी पार्टियों के नाम लिखे। इन पार्टियों में सपा, बसपा, कांग्रेस, पीस पार्टी, आप, एआईएमआईएम और जेडीयू के नाम थे। माना जा रहा है कि शायद पार्टियों के चलते ही रावण के सात सिर दिखाए गए। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में मिठाइयां भी बांटी।

आदित्यनाथ के संगठन ने दी धमकी- नहीं बनाया गया CM कैंडिडेट तो करेंगे चुनावों का बहिष्कार