पश्चिम बंगाल में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर प्रदेश में सियासत गरम हो गई है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के 5 नेता बहुत जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। उनके इस दावे पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सौगत रॉय ने तंज़ कसा है। रॉय ने बीजेपी के आईटी सेल हैड का मज़ाक उड़ते हुए कहा कि यह फर्जी खबर फैलाने की ‘अमित मालवीय तकनीक’ है।
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय समेत पांच सांसद, किसी भी वक्त बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अजुर्न के इस दावे को सौगत रॉय ने सिरे से खारिज कर दिया है। टीएमसी सांसद ने कहा है कि यह बीजेपी के फेक न्यूज अभियान का एक हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि यह अमित मालवीय का एक तरीका है कि झूठी खबर फैलाकर पार्टियों में फूट डाली जाए। आपको बता दें कि अमित मालवीय भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख हैं।
अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि सौगत रॉय कैमरे के सामने टीएमसी नेता होने का दावा कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि टीएमसी एक पांच सांसद किसी भी वक्त पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। सिंह शनिवार को नॉर्थ 24 परगनास जिले के जगदल घाट पर छठ पूजा में पहुंचे थे। उन्होंने कहा ‘मैं बार-बार कह रहा हूं कि पांच टीएमसी सांसद किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।’
पश्चिम बंगाल में परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी को लेकर बीजेपी नेता ने कहा, ‘सुवेंदु अधिकारी बड़े नेता हैं। ममता बनर्जी, अधिकारी और ऐसे ही कुछ अन्य लोगों के दम पर नेता बन पाई हैं, जिन्होंने संघर्ष किया और पार्टी के लिए अपना खून दिया। लेकिन अब वह अतीत को भूलकर अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को कुर्सी पर बिठाने की कोशिश कर रही हैं। कोई भी जननेता इसे स्वीकार नहीं करेगा।’