योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर लोग उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बता दें कि वीडियो में एक दिव्यांग उनसे अपनी फरियाद बताते हुए जमीन पर गिर गया। जिसके बाद स्वतंत्र देव सिंह उसे अनसुना किये वहां से जाते दिख रहे हैं। शनिवार को वो दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंचे थे।

मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह के सामने एक दिव्यांग अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दिव्यांग अपनी फरियाद सुनाते वक्त जमीन पर गिर जाता है। लेकिन इसके बाद भी स्वतंत्र देव देखकर वहां से उसे लांघते हुए आगे बढ़ गये। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

विवेक शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, “आखिर नाम में “स्वतंत्र” है, इसलिए किसी के बस में नहीं चाहें दिव्यांग ही क्यों न हो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मंत्री जी को रुककर उसकी बात सुननी चाहिए थी हमें पता है कि लोग ड्रामा करते हैं, दूसरे को बदनाम करने के लिए लेकिन मंत्री जी वहां पर रुक कर अगर उसकी बात सुन लिए होते उसके पीठ पर हाथ फेर दिया होता तो आज मंत्री जी के लोग गुण गा रहे होते।”

एक अन्य यूजर(@dwivedi_rajnish) ने लिखा, “चुनाव होता तो मंत्री जी लेटे होते, जीत गये तो जनता लेटी है। लोकतंत्र सिर्फ़ “चुनाव” तक सीमित हो गया है।” भोले विश्वकर्मा(@DrBholeVishwak6) ने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी ने विकलांगों का नाम बदलकर दिव्यांग कर दिया था लेकिन दिव्यांगों की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ आज महंगाई के कारण दिव्यांगों के परिवार के सदस्यों का भरण पोषण मुश्किल हो गया, सत्ता मैं बैठे मंत्रियों को यह शोभा नहीं देता अति दुखद।”

बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह कुशीनगर के दौरे पर मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वहीं दिव्यांग से किनारा करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।