आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हर हाल में हराना जरूरी है।’’ केजरीवाल ने रविवार को पंजाब के संगरूर जिले में एक जनसभा के दौरान यह बात कही।
अकाली-कांग्रेसियों से खुश नहीं पंजाब के लोग : केजरीवाल ने कहा, ‘‘अमित शाह और मोदी देश को बर्बाद कर देंगे। वे लोगों के दिलों में जहर भर रहे हैं। अगर वे दोबारा सत्ता में आते हैं तो देश के टुकड़े कर देंगे। वे संविधान को भी खत्म कर देंगे। पंजाब के लोग अकाली और कांग्रेसियों से खुश नहीं हैं और वे अब बदलाव चाहते हैं। इन दोनों पार्टियों ने अपने वादे पूरे नहीं किए, जिससे लोगों में नाराजगी है।’’
पंजाब की सभी लोस सीटों लड़ेगी आप : केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकसभा 2019 के दौरान पंजाब की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। अगले 10-12 दिन में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उम्मीद है कि जीत हमारी होगी। केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब में भी दिल्ली मॉडल लागू करेंगे। दिल्ली की तरह यहां भी काम कराया जाएगा।
कोलकाता रैली पर दिया यह जवाब : कोलकाता में ममता बनर्जी के आह्वान पर हुई विपक्ष की मेगा रैली पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘बीजेपी विरोधी सभी दल एकजुट हो गए हैं। पूरा देश उन्हें हराना चाहता है। ऐसे में सभी पार्टियों ने बीजेपी को हराने का फैसला किया है।’’

