जम्मू कश्मीर में मारे गए हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के समर्थन में आए विभिन्न संगठनो को आड़े हाथो लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कहा है कि ‘आतंकवादप्रेमी’ लोगों को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांता चावला ने बयान जारी कर कहा, ‘‘कश्मीर में बुरहान वानी नामक आतंकवादी मारा गया जो राष्ट्र के खिलाफ काम कर रहा था और हमारे यहां के सामाजिक संगठनों को उस आतंकवादी की फिक्र सताने लगी। उसके मानवाधिकार को लेकर लोग बेचैन हो उठे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन आतंकवादप्रेमी बौद्धिक संगठनों और ऐसे ही अन्य बुद्धिजीवियों को आतंकियों के मानवाधिकार की तो चिंता है लेकिन देश की सुरक्षा में आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए सैनिकों के बारे में सोचने तक का समय नहीं है।’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इन आतंकवादप्रेमियों को जितनी जल्दी हो सके सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। हालांकि, बेहतर तो यह होता कि ऐसे आतंकवाद प्रेमियों को पाकिस्तान भेज दिया जाए क्योंकि भारत की मिट्टी पर रहने का उनका कोई अधिकार नहीं है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को भारत में रहने का अधिकार नहीं है जो आतंक या आतंकवादियों के समर्थक हैं।’’

भाजपा नेता ने बिना किसी का नाम लिये कहा, ‘‘शर्म आनी चाहिए उन नेताओं और बुद्धिजीवियों को, जो टीवी पर शाम की बहस में आते हैं और आतंकवाद पर बडे बोल बोलते हैं। लेकिन देश की मौजूदा हालात पर वह चुप होकर बैठ गए हैं।’’