लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर पिछले महीने ही एनडीए (NDA) के साथ जाकर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया था। जयंत लगातार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी करते रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या बीजेपी और आरएलडी के बीच गठबंधन का असर जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच भी हुआ है। इसका एक नया मामला सामने आया है जहां बागपत में आरएलडी बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई, और इसके चलते आरएलडी के प्रत्याशी को घटनास्थल छोड़कर भागना पड़ा।
दरअसल, बागपत के एक गांव में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने रालोद प्रत्याशी डॉक्टर राजकुमार सांगवान को चाय पर इनवाइट किया था, जिसके बाद राष्ट्रीय लोकदल के कई कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर बीजेपी नेताओं पर हमला बोल दिया और लाठियां भी चला दीं। ऐसे में सांगवान को वह घर छोड़कर तुरंत ही भागना पड़ा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि आरएलडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत का यह मामला पहली बार नहीं है बल्कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। कुछ दिन पहले एक बैठक के दौरान आरएलडी नेताओं ने मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाने से इनकार किया था, जिसके चलते दोनों ही दलों के कार्यकर्ता भिड़ गए थे।
दोनों सहयोगी दलों के कार्यकर्ता भिड़े
कुछ ऐसा ही गुरुवार को जयंत चौधरी के प्रत्याशी सांगवान के साथ तिलवाड़ा गांव में हुआ था। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद थे। जब वे बीजेपी नेता के घर परर चाय पीने पहुंचे तो उसी दौरान आरएलडी के नेताओं ने आपत्ति जताई थी और फिर बात झड़प तक पहुंच गई। नतीजतन, लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी थी।
इस मामले को लेकर बीजेपी के जिला ईकाई के प्रमुख वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि रालोद नेतृत्व को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि बागपत जिले में कुछ दिनों के भीतर ऐसी स्थिति पैदा हुई है। गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है। मैं इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाऊंगा।
दूसरी ओर इस घटना पर बड़ौत के ही पुलिस उपधीक्षक सविरत्न गौतम ने कहा कि हमें बताया गया था कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता झड़प में शामिल हैं, इसके चलते पुलिस की एक टीम को तिलवाड़ा भेजा गया था और फिर मामले को शांत कराकर केस दर्ज कर लिया गया है।