UP News : भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) के साथ वृंदावन (Vrindavan) में बदतमीजी का मामला सामने आया है। उन्होने कहा कि मैं जब से यहां आई हूं मेरे ऊपर निरंतर गालियों की बौछार की जा रही है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है ? जानकारी के अनुसार  प्रज्ञा सिंह ठाकुर भूरीवाला आश्रम के महंत स्वामी दर्शानंद जी के हाल जानने के लिए यहां आई थी।

क्या है पूरा मामला ? 

सांसद साध्‍वी प्रज्ञा (Pragya Singh Thakur) ने वीडियो के माध्यम से इस पूरे मामले की जानकारी दी है। वह वीडियो में बता रही हैं कि आश्रम जाने के दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी को किसी अन्य कार के खड़े होने की वजह से निकलने में दिक्कत हो रही थी इसको लेकर उनका स्टाफ आपस में बातचीत कर रहा था यह सुनकर पास के घर में ही रहने वाली कार मालिक नागेंद्र महाराज की पत्नी गाली गलौज पर उतर आई। उन्होने बताया कि महाराज की पत्नी उनका नाम लेकर उन्हे गालियां दे रही थी।

पुलिस पर लगाया मिले होने का आरोप

साध्‍वी प्रज्ञा का कहना है कि स्थानीय पुलिस इस मामले में शांत है। शिकायत करने पर पुलिस ने एक शब्द भी नहीं कहा। सांसद ने वीडियो में अपनी बात रखते हुए कहा कि पुलिस नागेंद्र महाराज के साथ मिली हुई है। उन्होने कहा कि चौकी इंचार्ज को इस घटना के बाद आश्रम बुलाकर जानकारी दी गयी लेकिन उन्होने अब तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है।

बाद में एसएचओ एवं अन्य अधिकारी भी यहां आए थे लेकिन किसी ने भी उन्हे शांत कराने का प्रयास नहीं किया जबकि वह मेरा नाम लेकर गाली दे रही थी। साथ ही सांसद ने पुलिस पर उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ बदतमीजी का भी आरोप लगाया और कहा कि जब वह उस महिला को रोकने गए तो उन्हे पुलिस अपनी साथ ले गयी और वह अभी भी उनके पास ही हैं।

Also Read

सब सोच-समझ कर किया जा रहा है

सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा कि उन्हे यह सब किसी षड्यंत्र की तरह लग रहा है। जो यहां आएगा उसको यह मुश्किलें सहनी ही पड़ेगी। उन्होने अन्य स्वामी और पुजारियों पर हुए हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यहां की पुलिस ने मुझे हड़काया है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।