राजस्थान में अमागढ़ किला विवाद ने इलाके के बीजेपी-कांग्रेस नेताओं को एक मंच पर लाकर खड़ा दिया है। क्या कांग्रेस विधायक और क्या बीजेपी सांसद सभी इस विवाद पर साथ आ गए हैं और गहलोत सरकार को ललकार भी मिलती दिख रही है।

दरअसल सोमवार को आदिवासी दिवस पर राजस्थान के मीणा सामाज के सभी नेता एक जगह आए और सरकार से अमागढ़ विवाद सुलझाने की अपील की। इस दौरान बीजेपी से सांसद और मीणा समाज के नेता किरोड़ी लाल मीणा, कांग्रेस विधायक मुरारी मीणा, जौहरी मीणा और जीआर खटाना एक मंच पर पहुंचे। मुरारी मीणा तो किरोड़ी लाल मीणा के साथ एक ही बैलगाड़ी पर सवार को कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।

किरोड़ी लाल मीणा तो इसी मंच से कांग्रेस सरकार को आंदोलन की धमकी भी दे दी। मतलब कांग्रेस विधायक के सामने उसी की सरकार को ललकार। इस कार्यक्रम के बाद से कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

कार्यक्रम के बाद कांग्रेस विधायक मुरारी मीणा ने ट्वीट कर कहा- “आज विश्व आदिवासी दिवस पर मीणा हाई कोर्ट, नांगल राजावतान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आदिवासी संस्कृति से जुड़े इस कार्यक्रम में भारी संख्या बल के रूप में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समाज के सभी बंधुओ का बहुत-बहुत आभार।

वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने इस कार्यक्रम में कहा कि गहलोत के वज्र रखे रह गए, पुलिस देखती रही और मैंने अमागढ़ किले पर समाज का झंडा फहरा दिया। अब सरकार मीणा राजाओं की छतरी पर महल से अवैध कब्जे को हटाकर, अमागढ़ किले पर सरकार ने वापस झंडा नहीं लगाया तो 21 अगस्त से आंदोलन शुरू होगा।

बता दें कि दावा किया जाता है कि किला मीणा समुदाय के कुलदेवता का है। आरोप है कि पहले मंदिर में एक समूह द्वारा मूर्तियों को तोड़ा गया और बाद में कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने समुदाय की धार्मिक भावना को आहत करने के लिए किले के ऊपर भगवा झंडा लगा दिया। जिसे बाद में निर्दलीय विधायक राकेश मीणा की अगुवाई में मीणा समाज के लोगों ने भगवा झंडा कथित तौर पर उतार दिया था। जिसके बाद यह किला विवादों के घेरे में आ गया और सरकार को यहां पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

पुलिस की तैनाती के बाद बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने घोषणा की कि वो वहां पर मीणा समाज का झंडा लगाएगें। पुलिस की ओर से उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी। हालांकि मीणा पुलिस को चकमा देकर वहां पहुंचने में कामयाब रहे और मीणा समाज का झंडा भी फहरा दिया था।