उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच मुजफ्फरनगर एक बार फिर से चर्चा में है। मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग उठी है। बीजेपी एमएलसी मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद में मुजफ्फरनगर नाम को बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग की है। मोहित बेनीवाल ने सत्र के दौरान ही इस मुद्दे को उठाया है, जिस पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बयान दिया है।

केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान

मोहित बेनीवाल की मांग पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा, “किसी मुद्दे को लेकर चर्चा की जा सकती है और जनता की भावनाओं के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं।” मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मुहीम काफी समय से चल रही है। कई संगठन मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करना चाहते हैं। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कार्यक्रमों और कामकाज में मुजफ्फरनगर की जगह लक्ष्मीनगर का ही उपयोग करता है।

बीजेपी MLC की मांग पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का भी बयान सामने आया है। शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग केवल नाम बदलते हैं, कहीं मेरा तुम्हारा नाम ना बदल दें। शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि सदन में मेरा नाम बदल दे रहे हैं, हमेशा चाचू-चाचू की माला जपते रहते हैं।

कहां हैं अखिलेश यादव? व्यस्त सियासी कार्यक्रमों के बीच निभा रहे परिवार के प्रति फर्ज

मोहित बेनीवाल का तर्क क्या?

मुजफ्फरनगर को लक्ष्मीनगर करने के पीछे मोहित बेनीवाल का तर्क है कि यह क्षेत्र पहले से ही एक पवित्र स्थान के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा, “इसलिए हमारे देश की धार्मिक परंपराओं और इतिहास के प्रति सम्मान रखते हुए हमें स्थान और महानगरों के नाम में सत्यता और परंपरा का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम ऐतिहासिक रूप से लक्ष्मीनगर होना चाहिए क्योंकि यह क्षेत्र पवित्रता और आस्था का प्रतीक रहा है।”

कई शहरों का नाम बदले

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। इलाहाबाद शहर का नाम प्रयागराज किया गया तो वहीं फैजाबाद का नाम अयोध्या किया गया। इसके अलावा मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया है। अलीगढ़ जिले का नाम भी बदलने की मांग की जा रही है। इसका नाम हरिगढ़ करने की मांग की जा रही है।