गुड़गांव की तरह गाजियाबाद में भी नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें जबरन बंद कराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने शनिवार रात (6 अप्रैल) मंदिरों के पास मौजूद मीट की दुकानें बंद कराईं। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान इस तरह मीट की दुकानें खोलना ‘राष्ट्रद्रोह’ है।

स्थानीय अधिकारियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप : लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा, ‘‘लोनी में मंदिरों के पास मीट की दुकानें खुली हुई हैं। यह गैरकानूनी है औपर राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं हो सकता है।’’ वहीं, गाजियाबाद के एसएसपी यूके अग्रवाल का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।