उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक अपने बयान के चलते सुर्खियों में हैं। भाजपा विधायक का कहना है कि देश में असहिष्षुणता का मुद्दा उठाने वालों को देशद्रोही करार देते हुए उन पर बम गिरा देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों को देश से रवाना होने की भी नसीहत दे दी। भाजपा विधायक के बोल यहीं नहीं रूके और उन्होंने अपने लिए एक मंत्रालय की भी मांग की ताकि वो ऐसे सभी लोगों को बम से उड़ा सकें।

राजबब्बर ने दिया जवाब: मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के बयान पर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि ‘ठोक दो’। वहीं विधायक जो मंत्री बनना चाहते हैं वो कहते हैं कि बम से उड़ा दो। इनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सजा देनी चाहिए। ये किसी टेरिरिस्ट की तरह बात कर रहे हैं। इसको लेकर कोई एक्शन लिया जाना चाहिए।

कौन हैं भाजपा विधायक और क्या कहा: दरअसल मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक विक्रम सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने ये बयान दिया है कि जो देशद्रोही हैं और कहते हैं कि हमें खतरा है और हम सुरक्षित नहीं है, उनक कुछ न कुछ इंतजाम होना चाहिए। जो ऐसा बोले उनके लिए सजा का प्रावधान हो और ये देशद्रोह की श्रेणी में आए। अगर मुझे सरकार मंत्रालय देदे तो मैं ऐसे सभी लोगों को बम लगाकर उड़ा दूंगा। इसके साथ ही सैनी ने ये भी कहा कि सेना के पास बहुत बम हैं, फुड़वा दूंगा।

भाषा पर नहीं है अफसोस: गौरतलब है कि विधायक सैनी ने अपनी इस भाषा पर कोई भी अफसोस नहीं जताया और कहा कि ये मेरी निजि विचार हैं। वहीं शब्दों के चयन और भाषा को लेकर उन्होंने कहा कि बम फोड़ने वाली मेरी आम भाषा है, मेरे गांव की भाषा है… ये मेरी भावना है।