बीजेपी एमएलए अरुण भीमावद ने मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद सज्‍जन सिंह वर्मा को न केवल खुलेआम धमकी दीं, बल्‍क‍ि उन्‍हें पागल भी करार दिया। अरुण ने कहा कि सज्‍जन से उसी भाषा में बात की जानी चाहिए, जो वे समझते हैं। अरुण वर्मा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, ”सज्‍जन सिंह वर्मा तू सुन ले…आज के बाद तेरे एक शब्‍द भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ बोला तो तेरे को छठी का दूध याद दिला देंगे शाजापुर की धरती पर। और जिस रास्‍ते तू शाजापुर से इंदौर जाएगा…तेरे बच्‍चे और पत्‍नी तुझे पहचान नहीं पाएंगे।”

 

READ ALSO:

कर्नाटक: मंत्री का Video में दावा, मेरा फोन होल्ड पर रखने वाले डीएसपी का तबादला करा दिया

गोहत्‍या का आरोप लगने पर मुस्लिम नेता को भाजपा ने पार्टी से निकाला, पुलिस ने घर से बरामद किया बीफ