BJP MP Sakshi Maharaj: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंदिर निर्माण की तारीख बताते हुए कहा कि आने वाले 6 दिसंबर को निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि कोई भी तीसरा देश इस मसले पर मध्यस्थता नहीं कर सकता है।
6 दिसंबर को बनेगा रामंदिर: उत्तर प्रदेश के एटा पहुंचे बीजेपी सांसद ने मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर के मुद्दे पर कहा, “राम मंदिर मामले में सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है और मुझे लगता है कि हम 6 दिसंबर को राम मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे।”
National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जम्मू-कश्मीर पर बोले बीजेपी सांसद: साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा ने कभी भी मस्जिदों या चर्चों को बर्बाद करने की कोशिश नहीं की। जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार्य नहीं है। अगर इमरान (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) चाहते हैं तो वह पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पर बातचीत कर सकते हैं। लेकिन हम किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेंगे।”
मुस्लिम समुदाय से की अपील: उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू और कश्मीर में 50,000 ध्वस्त मंदिरों का कायाकल्प करेगी। इस दौरान योग गुरु रामदेव ने मुस्लिम समुदाय से भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मुद्दे पर सुनवाई जारी है। मंगलवार को इस मुद्दे पर सुनवाई के 30 वें दिन, मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील राजीव धवन ने अपनी दलीलें रखीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू महासभा और निर्मोही अखाड़ा के वकील पहले ही अपना मामला पेश कर चुके हैं।