Maulana Threats Muslim BJP Leader for Ganpati Pooja: अलीगढ़ की बीजेपी नेता रूबी ने अपने घर में गणपति की स्थापना की है जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। रूबी खान ने अपने मेरठ के घर में गणपति की स्थापना की जिसके बाद से मुस्लिम मौलवियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी जब राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी तब उन्होंने अपने घर में पूजा की थी। तब भी मुस्लिम मौलवियों ने उनके खिलाफ एक फतवा जारी किया था। वहीं बीजेपी नेता रूबी खान ने कहा मैं इन धमकियों से डरने वाली नहीं हूं।

रूबी आसिफ खान अलीगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा जयगंज की मंडल उपाध्यक्ष हैं। रूबी खान ने बताया, “मैंने अपने घर में 7 दिनों के लिए भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की है और इसे पूरी लगन से विसर्जित कर दूंगी। इसके पहले जब पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी थी तब भी मैंने अपने घर में पूजा की, जिसके बाद मेरे खिलाफ एक फतवा जारी किया गया। ये कट्टरपंथी मुझे इस्लाम से खारिज करना चाहते थे।”

मेरे पति मेरे साथ हैंः रूबी खान

रूबी खान ने बताया, “वे सभी मेरे खिलाफ खड़े हो गए हैं। अब ये लोग मुझे मारना चाहते हैं। मुझे धमकियां मिल रही हैं। मैं डरने वाली नहीं हूं। मैं भगवान गणेश को विसर्जित करूंगी। मेरे पति मेरे साथ हैं।” रूबी ने कहा वो किसी के डर से गणेश भगवान की मूर्ति विसर्जन से पीछे नहीं हटेंगी उन्होंने कहा मेरे पति मेरे पति इस गणेश विसर्जन में मेरे सााथ हैं।

गणपति स्थापना पर बोले रूबी के पति

वहीं रूबी खान के पति आसिफ खान ने पत्नी के गणति स्थापना पर कहा कि मेरी पत्नी ने भगवान गणेश की स्थापना पूरी विधि और विधान के साथ 7 दिनों के लिए की है। अब हम 7 दिन तक भगवान गणेश की पूजा करेंगे उसके बाद धूम-धाम से हम भगवान गणेश का विसर्जन करेंगे। हम लोगों को मौलानाओं और कट्टरपंथियों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है। हमारा मानना है कि भगवान और अल्लाह एक है।