भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी की बैट से पिटाई करने के मामले को लेकर चर्चा में बने हुए है। इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर में जल संकट के कारण हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिकारी पर जूता उठा चुके हैं।

आकाश की घटना के बाद कैलाश विजयवर्गीय की करीब 20 साल पहले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कैलाश विजयवर्गीय अधिकारी पर जूता उठाए दिख रहे हैं। एक यूजर @IacShail ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत ही मुश्किल से मिला है ये बिरला चित्र 1994 में तत्कालीन ASP प्रमोद फड़नीकर जी पर जूते से वार करते उस समय के महापौर कैलाश विजयवर्गीय जी। बेटा बाप को देख कर ही सीखता है। इससे पहले बस सुना था की बेटा बाप से ही सिखता है पर आकाश जी ने इसे सच साबित कर दिखाया।’

बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय पंचम की फैल में पानी की समस्या को लेकर बस्तीवालों के साथ निगमआयुक्त के निवास पर प्रदर्शन किया था। इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय बेटे ने जर्जर मकानों को तोड़ने पहुंचने निगम की टीम के अधिकारियों के साथ मारपीट की। घटना से जुड़े वायरल वीडियो में आकाश बैट से अधिकारी की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वे अधिकारियों से बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं।

जमानत की अर्जी खारिजः इससे पहले अदालत ने मारपीट के इस मामले में आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज कर दी। इससे पहले पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया था। राज्य सरकार का कहना था कि कानून तोड़ने वाली किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

भले ही वह कोई बड़ा नेता या कोई और क्यों न हो। आकाश के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था। आकाश को निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस ने निगम अधिकारियों की पिटाई के मामले में 10 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था।