देश में बढ़ती असहिष्‍णुता को लेकर एक्‍टर आमिर खान और शाहरुख खान के बयानों को लेकर बीजेपी अभी भी उन्‍हें माफ करती नजर नहीं आ रही। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों ही इशारों में कहा कि आमिर की आने वाली फिल्‍म ‘दंगल’ की रिलीज के वक्‍त उन्‍हें सबक सिखाया जाएगा। इंदौर में एक जनसभा में विजयवर्गीय ने कहा कि जब कोई असहिष्‍णुता की बात करता है तो उन्‍होंने गुस्‍सा आता है। विजयवर्गीय ने कहा, ”हमने एक को सबसे सिखाया है। क्‍या दूसरे की बारी नहीं आ गई। अब दंगल में मंगल का वक्‍त है।” बता दें कि विजयवर्गीय का इशारा शाहरुख और आमिर की ओर था। दरअसल, शाहरुख की फिल्‍म दिलवाले उम्‍मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई। सोशल मीडिया का एक धड़ा इसके लिए शाहरुख के बयान की वजह से फिल्‍म के विरोध को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं।

Read also: रोहित शेट्टी और शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ Box Office पर क्‍यों नहीं दिखा सकी कमाल, पढ़ें ये 7 कारण

बता दें कि हाल ही में बीजेपी लीडर राम माधव ने आमिर खान को सलाह दी थी कि वे अपनी पत्‍नी को भारत के सम्‍मान के बारे में समझाएं। आमिर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्‍म दंगल की शूटिंग पंजाब में कर रहे हैं। यह फिल्‍म इस साल दिसंबर में रिलीज होनी है। इस फिल्‍म में आमिर महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी बेटी बबिता और गीता को कुश्‍ती सिखाते हैं।

Read also: 

आमिर खान को BJP नेता राम माधव की नसीहत, ऑटोवाले ही नहीं, पत्नी को भी बताएं भारत के गौरव के बारे में

फिटनेस का ‘दंगल’: 25 हफ्ते में 25 किलो वजन घटाएंगे आमिर खान

दिलवाले: फिल्म में बहुत कुछ है पर मूल बात का नहीं चलता पता