आम आदमी पार्टी से पूर्वांचल चेहरा चुनावी मैदान में उतरने के बाद भाजपा का चुनाव अब पांच चेहरों पर घूमता नजर आ रहा है। पार्टी को लगता है कि इन पांच चेहरों में ही किसी एक को मैदान में उतारा जाए तो आम आदमी पार्टी को सीधी टक्कर दी जा सकती है। चेहरों में भी पार्टी का सीधा लक्ष्य स्थानीय चेहरे को लेकर है, ताकि इस चुनाव को स्थानीय बनाम बाहरी के चुनाव में बदला जा सके।

इस एक सीट के लिए पार्टी से टिकट चाहने वालों की कतार लगी हैं, और 20 चेहरों ने अपनी दावेदारी इस सीट के लिए ठोकी है। यह सीट आम आदमी से पूर्व विधायक राघव चड्डा को राज्यसभा भेजने के बाद खाली हो गई।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस चेहरों में सबसे आगे पार्टी के वरिष्ठ नेता आर पी सिंह है। पार्टी उन्हें एक बार फिर से मैदान में उतारना चाहती है। ऐसे हालत में पार्टी के अंदर चल रहे अंदरूनी घमासान को कम किया जा सकेगा। सिंह को इस पहले भी पार्टी दो बार मौका दे चुकी है। सूत्र बताते हैं कि वरिष्ठ नेता इन्हें एक बार और मौका देना चाहते हैं।

इसके अतिरिक्त इस सीट के लिए भाजपा नेता राजन तिवारी, राजेश भाटिया, हरीश खुराना और डा अर्चना बजाज का भी नाम चर्चा में बताया जा रहा है। शुरुआत में आए नामों में से पार्टी ने अब तक इन नामों की छंटनी की है।