महाराष्ट्र के उल्हासनगर मुनिसिपल कॉर्पोरेशन से बीजेपी पार्षद प्रदीप रामचंदानी को पुलिस ने इंजीनियर के केबिन से फाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर रामचंदानी द्वारा फाइल चुराने का एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे मौका पाते ही रामचंदानी ने इंजीनियर के कमरे में रखी एक फाइल अपने शर्ट के अंदर डाल ली। 46 वर्षीय बीजेपी पार्षद ने यह करतूत पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी इंजीनियर के कमरे में की। आपको बता दें कि बिना इंजीनियर की मौजूदगी के पार्षद को उनके केबिन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया। ये सारी घटना केबिन में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि रामचंदानी कुछ अन्य लोगों के साथ इंजीनियर के कमरे में हैं और कुछ बात कर रहे हैं। कुछ बातें करने के बाद सभी लोग केबिन से बाहर चले जाते हैं, उनके साथ बीजेपी पार्षद भी निकल जाते हैं, लेकिन कुछ ही समय बाद रामचंदानी फिर से केबिन में प्रवेश करते हैं और इस वक्त उनके साथ कोई नहीं होता है। वह केबन में रखी अलमारी में कुछ खोजते हैं और थोड़ी देर बाद अलमारी के अंदर से एक फाइल निकालते हैं और उसे अपनी शर्ट के अंदर डालते हैं और केबिन से बाहर निकल जाते हैं। यह घटना 10 मई की है। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है।
@CMOMaharashtra@Dev_Fadnavis
Dear CM SirWe wish to share this shocking video of act of misappropriation of official file from UMC (Ulhasnagar) by Corporator Pradeep Ramchandani
We denmand Strict Legal Action and immediate suspension of Corporator
Kindly do the needful
Thanks pic.twitter.com/b1hnFzE0nE— M. K. Ludhwani (@m_ludhwani) May 11, 2018
उल्हासनगर डिवीजन के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल का कहना है, ‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमने आईपीसी की धार 380 के तहत कार्रवाई करते हुए रामचंदानी को गिरफ्तार कर लिया है। हम जल्द ही उनसे फाइल के बारे में पूछताछ करेंगे और उनकी पुलिस कस्टडी की मांग भी करेंगे।’ यूएमसी कमिश्नर गणेश पाटिल ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस इस वक्त इस बात का पता लगा रही है कि रामचंदानी को इंजीनियर के केबिन के अंदर प्रवेश करने से किसी ने कैसे नहीं रोका। वहीं उल्हासनगर बीजेपी यूनिट के चीफ कुमार ऐलानी का कहना है कि उनकी पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और अगर रामचंदानी दोषी पाए जाते हैं तो कड़े कदम भी उठाए जाएंगे।
