छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बैडमिंटन खिलाड़ी आदिवासी बालिका से कथित बलात्कार के आरोप में पुलिस ने कोच को गिरफ्तार किया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जिले में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 14 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी आदिवासी छात्रा से बलात्कार के मामले में पुलिस ने उसके कोच दानवैध दिनकर (24) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आवासीय विद्यालय की छात्राएं कोच दीनकर से बैडमिंटन सीखने जाती थीं। शुक्रवार को जब आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा आवासीय विद्यालय नहीं पहुंची तब उसकी खोजबीन की गई। बाद में पुलिस ने उसे बस्तर जिले के जिला मुख्यालय जगदलपुर में बरामद किया।
अधिकारियों ने बताया कि छात्रा ने पुलिस को बताया कि दिनकर ने उसके साथ 29 जनवरी को बलात्कार किया था। इस घटना के बाद वह सदमे में है और डरी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कोच को गिरफ्तार कर लिया गया है।