Bihariganj Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से बिहारीगंज विधानसभा सीट काफी अहम मानी जाती है। बिहारीगंज सीट को लंबे समय से जेडीयू का मजबूत गढ़ माना जाता है। पार्टी ने यहां लगातार जीत का परचम लहराया है। इस बार मुकाबला जेडीयू के निरंजन कुमार मेहता और आरजेडी की रेणु कुमारी के बीच रहने वाला है। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।

Bihar Assembly Election Results LIVE

2010 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवारपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
रेणु कुमारीजेडीयू (JDU)जीतीं79,06251.80%
प्रभाष कुमारआरजेडी (RJD)दूसरा स्थान29,06519.04%
रंजीत रंजनकांग्रेसतीसरा स्थान27,55418.05%

साल 2010 में जब पहली बार बिहारीगंज विधानसभा सीट अस्तित्व में आई, तब जेडीयू प्रत्याशी रेणु कुमारी ने शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2015 और फिर 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू ने इस सीट पर विजय हासिल की। 2020 के चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार निरंजन कुमार मेहता ने यह सीट अपने नाम की थी।

2015 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवारपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
निरंजन कुमार मेहताजेडीयू (JDU)जीते78,36145.26%
रविन्द्र चरण यादवबीजेपी (BJP)दूसरा स्थान49,10828.36%
श्वेत कमलजाप (जन अधिकार पार्टी)तीसरा स्थान12,2187.06%

एक बार फिर बिहारीगंज सीट पर मुकाबला दिलचस्प बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जेडीयू का पलड़ा इस बार भी भारी रहने वाला है। हालांकि, 2020 के चुनाव में जेडीयू को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के कारण कुछ वोटों का नुकसान उठाना पड़ा था।

2020 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवारपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
निरंजन कुमार मेहताजेडीयू (JDU)जीते81,53143.63%
सुभाषिणी शरद यादवकांग्रेसदूसरा स्थान62,82033.61%
विजय कुमार सिंहएलजेपी (LJP)तीसरा स्थान8,7644.69%

लेकिन इस बार चिराग पासवान एनडीए के साथ गठबंधन में हैं, इसलिए माना जा रहा है कि इस सीट पर मुकाबला जेडीयू के लिए पहले की तुलना में कुछ आसान हो सकता है। बिहारीगंज विधानसभा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यादव और मुस्लिम आबादी की सबसे अहम भूमिका है। हालांकि इस सीट पर राजपूत, ब्राह्मण, कोइरी, कुर्मी, रविदास, पासवान वोटरों की संख्या भी ठीक-ठाक मानी जाती है।