अपनी पार्टी से बगावत की आवाज बुलंद करते हुए लोकसभा में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी :रालोसपा: के नेता अरूण कुमार ने आज पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर अलोकतांत्रिक और निरंकुश तरीके से संगठन चलाने का आरोप लगाया । बिहार स्थित पार्टी रालोसपा के लोकसभा में तीन सांसद हैं और यह सत्ताधारी राजग का एक घटक दल है। कुशवाहा की ओर से पार्टी की बिहार इकाई को भंग किए जाने के एक दिन बाद कुमार ने पार्टी अध्यक्ष पर यह हमला बोला है ।  रालोसपा की बिहार इकाई के प्रमुख कुमार ही थे । कुमार जहानाबाद से लोकसभा सांसद हैं ।  कुमार ने दावा किया कि पार्टी की बिहार इकाई संगठन में हुई कुछ ‘‘गड़बड़’’ नियुक्तियों सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने वाली थी और इसी वजह से कुशवाहा ने इकाई भंग कर दी ।

उन्होंने कहा, ‘‘कल मुझे उपेंद्र कुशवाहा ने फोन कर कहा कि बिहार इकाई भंग कर दी गई है । कुशवाहा और उनके करीबी लोगों ने मनमाने ढंग से यह सब किया है ।’’  भविष्य के कदम के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वह कोई कदम उठाने से पहले पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे । उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं को फैसला करने दें ।’’ रालोसपा नेतृत्व पर पार्टी को ‘‘दुकान’’ बना देने के आरोप लगाते हुए कुमार ने दावा किया कि बगैर पृष्ठभूमि जांचे और बगैर विचार-विमर्श किए लोगों को पदों पर नियुक्त किया जा रहा है ।  कुमार ने कहा, ‘‘चारा घोटाले के एक आरोपी को पार्टी का बिहार अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद यह नियुक्ति रद्द की गई थी ।’’