राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को अपना 69वां जन्‍मदिन मनाया। उन्‍होंने पटना स्‍थ‍ित आवास पर सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी और बेटी भी मौजूद थी। लालू के केक काटने के बाद राबड़ी ने उन्‍हें गुलाब के फूलों का गुलदस्‍ता दिया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौके पर मौजूद थे।

घर पर केक काटते लालू प्रसाद यादव।

READ ALSO: ‘चारा घोटाला’ से जुड़ी अहम फाइलें गायब, बीजेपी ने नीतीश को घेरा, कहा-लालू को बचाने की कोशिश

बता दें कि नवंबर 2015 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश की पार्टी जेडीयू ने लालू की आरजेडी के साथ हाथ मिलाया। फिर कांग्रेस भी इस गठबंधन में शामिल हुई और महागठबंधन बना। महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिली। महागठबंधन में लालू की दखल इसी से पता चलती है कि उनके दोनों बेटे कैबिनेट में शामिल हुए। पहली बार एमएलए बने तेजस्‍वी को उपमुख्‍यमंत्री का पद मिला, वहीं तेज प्रताप राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हैं।

READ ALSO: मोदी का नीतीश से सवाल- लालू-राबड़ी एक घर में रह रहे हैं तो आपने दो क्यों ले रखे हैं, नीतीश का जवाब- आप कहें तो आपके घर हो जाऊंगा शिफ्ट