बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह देशभर में मद्यनिषेध लागू करें क्योंकि जो लोग शराब के नशे के आदी हैं वे योग नहीं कर सकते जिसके लिए एकाग्रता की जरूरत होती है। एक सभा को रविवार को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि योग प्राकृतिक उपचार प्रक्रिया है लेकिन शराब का आदी इसे नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक पूरे देश में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता तब तक योग निरर्थक होगा।

कुमार ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से योग कर रहे हैं लेकिन कभी इसका प्रचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद वहां शराब पर प्रतिबंध जारी रखा था। कुमार ने कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में समाज के कल्याण को व्यापार के ऊपर तरजीह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मद्यनिषेध लागू करके शराब की बिक्री से होने वाले 5000 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति को छोड़ने का फैसला किया। कुमार ने कहा कि अतिरिक्त राजस्व व्यापार, कारोबार और उद्योग के लिए उपयुक्त माहौल बनाकर हासिल किया जा सकता है।