बिहार के वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थानांतर्गत तेरसिया गांव के पास से पुलिस ने पडोसी देश नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ को आज जब्त किया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गांजा की इस खेप को एक पिकअप वाहन से ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गांजा की इस खेप के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रतन मेहता है जो कि अरवल जिले के आनंदनगर थाना अंतर्गत करपी गांव का रहने वाला है।

राकेश ने बताया कि जब्त किये गये गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये बतायी गयी है। गांजा की इस खेप को 23 पैकेट में आधुनिक तरीके से पैक किया गया था। उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के तेरसिया गांव में एक अन्य तस्कर प्रदीप राय के घर की तलाशी ली गयी, पर वह फरार हो गया।