बिहार में शराबबंदी के बीच शराब तस्कर अब नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के नवादा से सामने आया है। यहां पुलिस ने सिलेंडर में शराब भरकर ले जा रहे तस्कर पकड़े हैं। नायाब तरीके से गैस सिलेंडर में शराब के पाऊच भरकर ले जा रहे इन दो तस्करों को गोविंदपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। शराब झारखंड से बिहार लाई जा रही थी। शराब तस्करी के इस अनोखे तरीके को देख पुलिस भी हैरान रह गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें मोटरसाइकिल पर गैस सिलेंडर में शराब भरकर ले जाने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस ने बरतल्ला चौक के निकट घेराबंदी कर 145 पाऊच देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ला निवासी विनोद यादव और टिंकु कुमार शामिल है ।
दरअसल यह तस्कर बाइक से सिलेंडर लेकर नवादा आ रहे थे। तस्करों ने खाली एलपीजी सिलेंडर के निचले हिस्से को काटकर इसमें शराब भरी हुई थी। पुलिस ने जब जांच की तो उन्हें सिलेंडर के नीचे ढक्कन नुमा कुछ दिखाई दिया। उसे खुलवाकर देखा तो सिलेंडर में शराब पाई गई। पुलिस ने जब इन तस्करों को पकड़ा तो उनकी इस तरकीब को कैमरे में भी कैद किया। वीडियो में दिखा कि किस तरह से सिलेंडर के निचले हिस्से को काटकर उसमें देशी शराब भरी गई थी। पुलिस के कहने पर शराब तस्कर ने सिलेंडर में भरे एक-एक करके देशी शराब के 145 पाउच बाहर निकाले। देखें वीडियो-
Read Also: Video: मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी के अंदर पुलिसवाले से भिड़ा युवक, सिर पकड़कर डुबाए रखा
(वीडियो सॉर्स: India TV)
