बिहार में हिंदी के अखबार दैनिक भास्कर के एक पत्रकार को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। यह मामला शनिवार (12 नंवबर) का है। घटना सासाराम जिले के रोहताश में हुई। जिस पत्रकार को मारा गया उसका नाम धर्मेंद्र सिंह था। वह अखबार में संवाददाता थे। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें सड़क पर एक चाय की दुकान पर गोली मारी गई। इससे पहले मई में हिंदी के अखबार हिंदुस्तान के सीनियर पत्रकार राजदेव रंजन को सिवान जिले में गोली मारी गई थी। सीबीआई अबतक उस केस की जांच कर रही है।