बिहार के रोहतास जिला के बड्डी थाना अंतर्गत पनारीघाट से प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी :टीपीसी: के नौ नक्सलियों को पुलिस ने छापेमारी के दौरान कल रात गिरफ्तार किया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, डेटोनेटर सहित अन्य अग्नेयास्त्र बरामद किए। सासाराम अनुमंडल पुलिस अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लेवी :अवैध राशि: मांगे जाने की शिकायत मिलने पर कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान के दौरान बीती रात्रि टीपीसी के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कि गए नक्सलियों में श्री उरांव, विंध्याचल चौधरी, विजय मुशहर, पप्पू यादव, मनोज यादव, धुपन सिंह, बली राम, विजय राम और शिवमूरत राम शामिल हैं। रंजन ने बताया कि इन नक्सलियों के पास से तीन राइफल, दो देशी पिस्तौल, 43 कारतूस, 40 इलेक्ट्रौनिक डेटोनेटर सहित अन्य सामग्री जब्त की गयी है।