बिहार के फुलवारीशरीफ में भीड़ ने एक बार फिर इंसानियत को तार-तार कर दिया। यहां लोगों ने एक कथित मोबाइल चोर को पकड़ लिया तो उसके साथ वहशीपन की सारें हदें पार कर दी। खबर के मुताबिक बीते शनिवार को ईसापुर अधपा मोहल्ले में भीड़ ने एक दस साल के बच्चे को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ लिया। उसे पड़े से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा गया। कपड़े उतारे और गर्म चाशनी उसके शरीर पर डाल दी। भीड़ ने ऐसा इसलिए किया ताकी पेड़ मौजूद चीटियां उसके शरीर को नोंच डाले।

मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चा हैवान बन चुकी भीड़ से उसे छोड़ देने की भीख मांगता रहा, मगर भीड़ उसकी बेबसी का नजारा देखकर ताली पीटती रही। किसी ने उस बच्चे पेड़ से खोलने की जहमत नहीं उठाई। कई घंटों तक ऐसा ही चलता रहा और बच्चा बिलखता रहा और चीटियां उसके जिस्म को नोचती रहीं। कई घंटों बाद जब पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तब बच्चे को किसी तरह भीड़ के चंगुल से आजाद कराया गया।

क्या है मामला
दरअसल बीते शुक्रवार को स्थानीय निवासी नूर आलम का मोबाइल चोरी हो गया था। शनिवार यानी अगले दिन लोगों ने इलाके में घूम रहे एक दस साल के लड़के को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ लिया। लोगों ने पहले नाबालिग को डरा-धमकार पूछताछ की। खबर है कि इसी दौरान आलम वहां आ धमके और चोरी का आरोपी उसे बच्चे को बताया। यह सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने नाबालिग को घेर लिया। उसे पेड़ से बांध दिया गया। बुरी तरह पीटा गया। लाठी-डंडों से पीटा गया। नाबालिग संग मारपीट के कारण उसके शरीर में कई जगह नीले निशान भी पड़ गए।