पुलिस ने मामला सामने आने के बाद आठ से दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने गुरुवार (14 जून) को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
आपको बता दें कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर पिछले कुछ दिनों से नीतीश सरकार सवालों के घेरे में है। खासकर राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध ने राज्य सरकार की पेशानी पर बल ला दिया है। कुछ ही दिनों पहले पटना, जहानाबाद, मुंगेर समेत राज्य के अलग-अलग जिलों से लड़कियों के साथ छेड़खानी के वीडियो भी वायरल हुए थे। सभी वीडियो में कुछ लड़के लड़कियों के साथ दिनदहाड़े सरेराह छेड़खानी करते नजर आ रहे थे।
