बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय ने विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में मोदी नगर और नीतीश नगर बनेगा, जहां गरीबों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने गरीबों के हित में बहुत काम किए हैं इसलिए गरीबों के लिए बनने वाली इन बस्तियों के नाम पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नाम पर रखे जाएंगे।

इस दौरान, उन्होंने दोनों नेताओं की खूब तारीफ की और कहा कि ऐसे व्यक्तियों के नाम पर अगर काम होगा तो बड़ी उपलब्धि की बात होगी। उन्होंने कहा, “मेरा, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का सपना है कि राज्य के हर गरीब को जमीन और छत मिले। इसके लिए मैंने प्लानिंग की है कि पूरे बिहार में जो सरकारी जमीन है उसमें एक मोहल्ला बसाने का काम करेंगे। इन मोहल्लों का नाम होगा, मोदी नगर और नीतीश नगर। दोनों नेताओं का इसलिए नाम लेना चाहता हूं क्योंकि दोनों ने देश और राज्य में गरीबों के हित में काम किया।”

उन्होंने कहा, “मैं उनका एक सिपाही, कार्यकर्ता, विधायक, मंत्री हूं। तो निश्चित रूप से यह सपना साकार हो और मेरी भी सोच है कि गरीबों को सम्मान मिले। सम्मान के तौर पर सिर्फ पर्चा ही नहीं मिले। जिस मोहल्ले में वो बसेंगे, वहां पीने का पानी, चलने के लिए सड़क और रोशनी के लिए बिजली हो ऐसी परिकल्पना हमने की है। सारे जिलों में मैं इसे लागू करवाऊंगा।”

मंत्री ने कहा कि जमीन के साथ 14-15 फीट की सड़क भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जमीन की उपलब्धता और लोगों के अनुसार जमीन दी जाएगी। इसके साथ, लोगों को जमीन के साथ इसका पर्चा और ऑनलाइन रसीद भी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “ये अभियान मैं छेड़ चुका हूं लगभग 7 जिलों में घूमकर मैं लोगों को पर्चा दे चुका हूं। अब नए तरीके से पर्चा बनवाना है। जहां पर सरकारी जमीन नहीं है उसके लिए पैसा दिया गया है खरीद के जमीन दी जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं।”

उन्होंने पीएम मोदी के तारीफ करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि इस देश में 135 करोड़ जनता नहीं देवी-देवता हैं, जो व्यक्ति जनता को भगवान मानता है और देश के लिए अपने घर-परिवार को छोड़ देता है। तमाम धर्म और जाति के लिए काम करता है। ऐसे व्यक्ति के नाम पर अगर काम हो तो मेरे लिए उपलब्धि होगी।”