Bhagalpur News in Hindi: बिहार में अपराधी किस तरह से बेखौफ हैं इसकी बानगी भागलपुर जिले में देखने को मिली। जहां एक कॉन्ट्रैक्ट किलर और फरार अपराधी ठेकेदारी का काम लेने के लिए सीधे सांसद निवास तक पहुंच गया। इतना ही नहीं अपराधी ने बकायदा जेडीयू सांसद अजय मंडल के साथ दो बार चाय पी और फिर वहां से निकल गया। सांसद निवास के बाहर ही तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।
कई मामलों में वांछित अपराधी और तेरे नाम गिरोह का सरगना कपिल यादव की तलाश में पुलिस पिछले काफी दिनों से थी। सांसद आवास जाने से पहले ही यादव पुलिस के सर्विलांस पर था। पुलिस की योजना अपराधी को सांसद निवास के अंदर से ही पकड़ने की थी लेकिन वह ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, लिहाजा वहां सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने यादव के बाहर निकलने के इंतजार करने का तय किया, जैसे ही घोघा स्थित सांसद आवास से कुख्यात अपराधी बाहर निकला, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत दबोच लिया।
अपराधी की गिरफ्तारी के बाद जेडीयू सांसद ने माना कि कपिल उनसे मिलने आया था। यही नहीं, उसने एक दिन पहले फोन करके मिलने का निवेदन भी किया था। सांसद ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह मुलाकात के लिए आया और खुद को कार्यकर्ता बताते हुए रोड निर्माण की ठेकेदारी मांगने लगा। उन्होंने बताया कि यादव ने कहा कि भतेड़िया में दो सड़कों का निर्माण होना है और दोनों 10-10 लाख की योजना है। अगर काम मिल जाता तो ठेकेदारी में कुछ कमाई हो जाती।
अजय मंडल ने कहा कि मुझे उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह एक बड़ा अपराधी है। उन्होंने बताया कि मैंने उसकी अनुरोध पर सांसद फंड का पैसा खत्म होने की विवशता भी जताई थी। उन्होंने कहा कि मेरे लिए तो घर आया अपराधी भी भगवान है।
वहीं एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि 11 जून को छोटी खंजरपुर चौक में हुई गोलीबारी में उसकी तलाश थी। इसके अलावा कपिल पर हत्या, डकैती और रंगदारी के 22 मामले दर्ज हैं। हालांकि खंजरपुर गोलीबारी को छोड़कर सभी मामलों में वह जमानत पर रिहा है। पुलिस ने उस मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है, जिस पर सवार होकर कपिल सांसद के घर पहुंचा था। फिलहाल उससे किसी खुफिया जगह पर पूछताछ चल रही है।