पुलिस को वह भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में बेहोशी की हालत में मिला, जहां से उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। उसके जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें इस बात का खुलसा हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रयाग साह की पत्नी आशा देवी अमरपुर थाना के सलेमपुर ग़ांव के वार्ड पांच की पार्षद हैं। प्रयाग साह सीमेंट- छड़ का व्यापार करता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सुसाइड नोट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि व्यापार के लिए भागलपुर स्थित एक्सिस बैंक से तीस लाख रुपए ऋण लेने के लिए आवेदन दिया था। इसके एवज में बैंक के पदाधिकारी के द्वारा कमीशन मांगने से वह दुखी था। कोई उपाय नहीं लगा तो हार कर सल्फास की गोली निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। सैंडिस कंपाउंड में शाम के समय कुछ लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरा देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंचकर व्यवसाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बताते हैं कि नाम-पता जानने के लिए पुलिस ने व्यवसाई की जेब को टटोला तो एक सुसाइड नोट मिला। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जानकारी व्यवसाई के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन अपने गांव से भागलपुर के अस्पताल पहुंचे। सुसाड नोट में व्यवसाई ने स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि उनका अमरपुर थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव में छड़ व सीमेन्ट की दुकान है।

व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने भागलपुर में अवस्थित एक्सिस बैंक से तीस लाख रुपये का ऋण लेने का आवेदन किया था। जिसपर बैंक के अधिकारी मदन झा तथा मयंक मनीष उनके गांव आकर उनकी दुकान का निरीक्षण भी किया था। सिक्‍योरिटी के तौर पर बैंक के अधिकारियों ने उनसे दो लाख रुपये भी ले लिया। ऋण की गारंटी के लिए टाटा एआईजी तथा मैक्स प्लस उनकी इंश्‍योरेंस पॉलिसी भी कर दिया।

ऋण की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक के दोनों पदाधिकारी जबरन पांच प्रतिशत कमीशन की मांग करने लगे । कमीशन नहीं देने पर बैंक के दोनों अधिकारियों ने ऋण देने से साफ मना कर दिया। इसी कारण वह मानसिक तनाव में रहने लगा। सुसाइड नोट में व्यवसायी ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है, तो उनकी मौत के लिए जिम्मेदार बैंक के ये दोनों पदाधिकारी होंगे। खुदकुशी करने वाले व्यापारी की बात में कितनी सच्चाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।