बिहार में एनडीए गठबंधन में दलों के बीच में लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकशी जारी है। लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी सहमति बन गई है। हालांकि भाजपा के सूत्रों का ये कहना है कि सीटों के बंटवारे की असल स्थिति का ऐलान सही समय पर होगा। ये भी कहा जा रहा है कि बंटवारे के सवाल पर सभी सहयोगी दलों में आमराय बन गई है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी पांच सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएसएलपी दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बीजेपी, एलजेपी और आरएलएसपी तीनों को ही पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कुछ सीटें जेडीयू के लिए छोड़नी पड़ रही हैं। पिछली बार बीजेपी ने 30, एलजेपी ने सात और आरएसएलपी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें बीजेपी ने 22, एलजेपी ने छह और आरएसएलपी ने तीन सीटें जीती थीं।

हालांकि बता दें कि आरएसएलपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पचास से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। उपेंद्र कुशवाह यादवों का दूध और कुशवाहों का चावल मिलाकर खीर बनाने और बांटने के बारे में भी बयान दिया था।

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अगर कुशवाहा अलग होते हैं तो फिर ऐसे में उनकी दो सीटों को बीजेपी और जेडीयू आपस में बांट सकती है। एक अनुमान के मुताबिक इन दलों ने लोकसभा के साथ ही विधानसभा के लिए भी सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।