Bihar Chunav Parinaam Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड आंधी देखने को मिली। बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य की 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनाव में बीजेपी 89 सीटों के साथ राज्य का सबसे बड़ा दल बनकर उभरी जबकि उसकी सहयोगी जदयू 85 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। एनडीए गठबंधन में शामिल लोजपा (राम विलास) 19, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM(S) पांच और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा चार सीटें जीतने में सफल रहे।
बात अगर महागठबंधन की करें तो राजद को सिर्फ 25 सीटें मिलीं। पिछले चुनाव की तुलना में उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। राजद की सहयोगी कांग्रेस सिर्फ छह सीटों पर सिमट गई। इसके अलावा महागठबंधन में शामिल भाकपा माले दो, IIP एक और CPI(M) एक सीट ही जीत पाईं। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पांच और बहुजन समाज पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही।
Bihar Election Result 2025 LIVE । यहां देखिए छपरा विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम LIVE
Bihar Chunav Results LIVE: चिराग पासवान की पार्टी तीन सीटों पर आगे
बिहार में इस समय चिराग पासवान की पार्टी लोजपा राम विलास तीन सीटों पर आगे चल रही है। इनमें दरौली, बख्तियारपुर और बोधगया विधानसभा सीटें शामिल हैं।
दरौली(107)-विष्णुदेव पासवान
बख्तियारपुर(180)-अरुण कुमार
बोधगया(229)-श्यामदेव पासवान
Bihar Chunav Parinam LIVE: बिहार में सात सीटों पर बीजेपी आगे
बिहार में बीजेपी सात सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
बेतिया(8)-रेणु देवी
राजनगर(37)-सुजीत कुमार
औराई(89)- रामनिषाद
बरुराज(96)- अरुण कुमार सिंह
साहेबगंज(98)-राजू कुमार सिंह
दीघा(181)-संजीव चौरसिया
कुम्हरार(183)-संजय कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीए 85 सीटों पर, महागठबंधन 57 सीटों पर और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है।
बिहार चुनाव परिणाम: सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती
बिहार में 243 विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह मतगणना शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दो चरणों में हुए चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे 46 केंद्रों पर शुरू हुई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई और ईवीएम की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई।
हम एग्जिट पोल से आगे जाएंगे- बिहार सरकार के मंत्री
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “हम एग्जिट पोल से आगे जाएंगे। EVM बंद है। हम 2/3 से अधिक बहुमत से आगे रहेंगे।”
Bihar Results LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। मीडिया में अब तक आ रहे शुरुआती रुझानों में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज 2 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं एनडीए 9 सीटों पर और महागठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रहा है।
मुजफ्फरपुर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट
मुजफ्फरपुर में मतगणना की तैयारियां जोरों पर है, पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है। एसएसपी मुजफ्फरपुर सुशील कुमार ने कहा, “हर जगह पुलिस बल तैनात है… सभी इलाकों में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की जा रही है। हम सतर्क हैं और 4 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने की इजाज़त नहीं है…”
Bihar Vidhansabha Chunav Parinam: तेजस्वी बोले- बदलाव आने वाला
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम: महागठबंधन के सीएम चेहरे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम जीतने जा रहे हैं। सभी का धन्यवाद। बदलाव आने वाला है। हम सरकार बना रहे हैं।”
Bihar Election Result LIVE: भाजपा मुख्यालय में बन रही सत्तू का पराठा और जलेबी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होने से पहले दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सत्तू का पराठा और जलेबी बनाई जा रही है।
Bihar Chunav Parinaam LIVE: स्ट्रांग रूम की तीन लेयर सुरक्षा
गया एसएसपी आनंद कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, “स्ट्रांग रूम की तीन लेयर सुरक्षा है। जितने प्रवेश है और आसपास के जितने संवेदनशील जगह हैं सभी जगह प्राप्त मात्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई…सभी जगह स्थिति ठीक है और हम लोग आज की मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयार है।”
Darbhanga Rural Election Result 2025: दरभंगा ग्रामीण में लगातार छह बार जीती है आरजेडी, इस बार क्या होगा?
Benipur Election Result 2025: बेनीपुर में कांग्रेस और जेडीयू में है टक्कर, किसे मिलेगी जीत?
Mahishi Election Result 2025: महिषी में रोमांचक है चुनावी मुकाबला, आरजेडी-जेडीयू में है जोरदार टक्कर
Bihar Chunav Parinaam LIVE: नतीजे एनडीए सरकार के पक्ष में होंगे- हरि साहनी
बिहार के मंत्री हरि साहनी ने कहा, “आज के नतीजे एनडीए सरकार के सुशासन का प्रतिबिंब होंगे। नतीजे एनडीए सरकार के पक्ष में होंगे और हम उम्मीद से अधिक सीटें हासिल करेंगे।”
Bihar Chunav Parinaam LIVE: उन्हें कानून पर विश्वास नहीं- राजद नेता
राजद नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, “हताशा में ऐसा बयान आ रहा हैं। उन्हें कानून पर विश्वास नहीं है। हार की बौखलाहट है। वे इस तरह के बयानों से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं। मैं ऐसे बयान की निंदा करता हूं।”
Bihar Chunav Parinaam LIVE: NDA 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी- बिहार सरकार के मंत्री
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि NDA 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी। जनता NDA सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत खुश है। हमारी सरकार ने महिलाओं को प्राथमिकता दी है।”
Bihar Chunav Parinaam LIVE: परिणाम बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए भी शुभ होगा- उपमुख्यमंत्री
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा,”लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन है और सभी लोग इस महापर्व के उत्सव में शामिल हो रहे हैं और इसका जो आज परिणाम आएगा वो बिहार के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बड़ा शुभ होगा। हर बिहारी आज गौरवान्वित होगा और विकसित बिहार का मजबूत इमारत खड़ा होगा। मैं भी इस पर्व में शामिल होने जा रहा हूं। ये बिहार लोकतंत्र की यात्रा की भूमि है इस धरती से देश को संदेश जाएगा और बिहार एक नजीर पेश करेगा।”
Bihar Chunav Parinaam LIVE: हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की- भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा, “2025 – एनडीए संग नीतीश। हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की है। हमने बिहार विधानसभा की आरती की और राजतिलक लगाया। जिस तरह से बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है, उससे हमें एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा है। हमने प्रार्थना की है कि हमारी सीटें 175-200 हों।”
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 परिणाम से जुड़े सबसे तेज और सटीक अपडेट्स के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम
