Bihar Chunav Parinaam Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड आंधी देखने को मिली। बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य की 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनाव में बीजेपी 89 सीटों के साथ राज्य का सबसे बड़ा दल बनकर उभरी जबकि उसकी सहयोगी जदयू 85 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। एनडीए गठबंधन में शामिल लोजपा (राम विलास) 19, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM(S) पांच और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा चार सीटें जीतने में सफल रहे।
बात अगर महागठबंधन की करें तो राजद को सिर्फ 25 सीटें मिलीं। पिछले चुनाव की तुलना में उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। राजद की सहयोगी कांग्रेस सिर्फ छह सीटों पर सिमट गई। इसके अलावा महागठबंधन में शामिल भाकपा माले दो, IIP एक और CPI(M) एक सीट ही जीत पाईं। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पांच और बहुजन समाज पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही।
Bihar Election Result 2025 LIVE । यहां देखिए छपरा विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम LIVE
राहुल गांधी ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मैं बिहार के उन लाखों मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने महागठबंधन में अपना विश्वास व्यक्त किया। बिहार में यह परिणाम वाकई आश्चर्यजनक है।
नरेंद्र तोमर का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “बिहार में NDA को भारी सफलता मिली है। मैं इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद देता हूं और प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं
धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, “…जिस तरह से विपक्ष प्रचार कर रहा था, हम समझ गए थे कि जनता इस नकारात्मकता को नकार देगी और हम एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं
शिंदे का विपक्ष पर निशाना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, “लोगों ने जंगलराज को नकार दिया है, विकास को स्वीकारा है और प्रधानमंत्री मोदी में अपना विश्वास जताया है… नोट चोरी करने वाले वोट चोरी का आरोप लगाते हैं।
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने क्या कहा?
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, “बिहार के नतीजे हमारी उम्मीद से भी बेहतर हैं… पहले बिहार में चुनाव जाति के आधार पर होते थे, लेकिन अब ये खत्म हो गया। प्रधानमंत्री महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त बनाना चाहते हैं।
सीएम पेमा खांडू ने क्या कहा?
बिहार चुनाव में NDA की जीत पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक अवसर था। अरुणाचल प्रदेश की ओर से, मैं बिहार के सभी लोगों को प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर दिखाए गए विश्वास और प्यार के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
बिहार हार पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।
बासुरी स्वराज का बड़ा बयान
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, “मैं बिहार की जनता का आभार व्यक्त करती हूं क्योंकि उन्होंने राजद और कांग्रेस की झूठ की राजनीति को नकार दिया है। यह जनादेश प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार में जनता के विश्वास का प्रतिबिंब है।
पप्पू यादव ने उठाए नतीजों पर सवाल
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, “मैं बिहार की जनता के निर्णय का सम्मान करता हूं। क्या 20 हजार करोड़ रुपए में बिहार के वोट खरीदे जा सकते हैं?… क्या अब रोजगार का मुद्दा बचेगा?.
हर्ष मल्होत्रा ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, “इस बार बिहार की जनता ने जातिवाद की जगह विकासवाद को वोट दिया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बन रही है, बिहार विकास की रफ्तार पकड़ रहा है।
विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा
लखीसराय विधानसभा सीट से विजयी भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “मैं लखीसराय, बिहार की जनता का धन्यवाद करता हूं। आपने बिहारियों का सम्मान बढ़ाया है… विकसित बिहार बनेगा। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है
MY Formula धवस्त: पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले कि आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY Formula को ध्वस्त कर दिया है।
जो छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो बिहार का कितना सम्मान करते होंगे? – मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो बिहार का कितना सम्मान करते होंगे? इनकी हेकड़ी देखिए कि छठी मैया से राजद – कांग्रेस के लोगों ने आज तक माफी नहीं मांगी।
बिहार में बीजेपी 66 सीटें जीती, 23 पर आगे
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 66 सीटें जीत चुकी है और 23 सीटों पर आगे है। जदयू 49 सीटें जीत चुकी है और 35 पर आगे है।
कट्टा सरकार बिहार में कभी वापस नहीं आएगी- पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- जब मैं बिहार चुनाव में जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था, तो राजद पार्टी ने कोई आपत्ति नहीं जताई। लेकिन इससे कांग्रेस के लोगों को ठेस पहुँची। आज, मैं फिर से दोहराना चाहता हूँ कि कट्टा सरकार बिहार में कभी वापस नहीं आएगी…बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए वोट दिया है।
नीतीश जी ने शानदार नेतृत्व दिया – पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश जी ने शानदार नेतृत्व दिया, बीजेपी के सीनियर नेताओं ने लगातार मेहनत की, जीतनराम मांझी, कुशवाहा जी, चिराग जी ने बहुत बेहतरीन लीडरशिप दिखाई। एनडीए के कार्यकर्ताओं ने भी बूथ लेवल पर तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन किया। मैं देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं का हृदय से अभिनंदन करता हूं
राजद के लोग कट्टा सरकार और जंगलराज का विरोध नहीं करते थे- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कट्टा सरकार अब वापस नहीं आएगी। जब मैं प्रचार में कट्टा सरकार और जंगलराज की बात करता था जो कांग्रेस को बहुत चुभता था।
बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया – पीएम
बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया। बिहार की जनता ने दिखा दिया – फिर एक बार एनडीए सरकार…
बिहार में AIMIM पांच सीटें जीती
बिहार में ओवैसी की पार्टी जोकीहाट, बहादुरगंज, कोचाधामन, आमौर, बाईसी सीट जीत चुकी है।
बिहार में बीजेपी 61 सीटें जीती, 29 पर आगे
बिहार में बीजेपी 61 सीटें जीत चुकी है और 29 पर आगे है। बिहार की सहयोगी पार्टी जदयू 41 सीटें जीत चुकी है और 43 पर आगे है।
बिहार चुनाव LIVE: गमछा हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर रहे मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी कुछ देर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर गमछा हिलाकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। वह यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
बिहार में राजद आठ सीटें जीती
बिहार में राजद ये आठ सीटें जीत चुकी है।
1 बिस्फी(35) – आसिफ अहमद
2 महिषी(77) – गौतम कृष्ण
3 पारू(97) – शंकर प्रसाद
4 उजियारपुर(134) – आलोक कुमार मेहता
5 फतुहा(185) – डॉ. रामानंद यादव
6 मनेर(187) – भाई बीरेंद्र
7 बोधगया(229) – कुमार सर्वजीत
8 टिकारी(231) – अजय कुमार
बिहार में राजद आठ सीटें जीती
बिहार में राजद आठ सीटें जीत चुकी है। वह 17 सीटों पर आगे चल रही है।
बिहार के नतीजे देखता हूं तो अपनी हालत पर मुझे दुख कम होता है- उमर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा – जब मैं बिहार की हालत देखता हूँ, तो मुझे अपनी हालत पर कम दुःख होता है। मुझे पता था कि बडगाम का चुनाव आसान नहीं होगा क्योंकि यहाँ एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो मुद्दों के आधार पर या काम देखकर वोट नहीं करता…
वोट चोरी यात्रा के बाद कांग्रेस को लगा था कि उन्हें कहीं ज़्यादा सीटों पर कामयाबी मिलेगी… लेकिन नतीजे देखें तो नीतीश कुमार ने एंटी-इनकंबेंसी का शिकार होने के बजाय उसे इनकंबेंसी में बदल दिया और सत्ता में होने का फ़ायदा उठाया।
दसवीं बार मुख्यमंत्री बनना कोई छोटी बात नहीं है। अच्छा होगा कि दूसरी सरकारें भी उनसे सीखें। एक बात तो तय है कि नीतीश कुमार ने जात-पात को किनारे रखकर महिलाओं के लिए योजनाएँ शुरू कीं, जिसका उन्हें बहुत फ़ायदा हुआ।
महिषी विधानसभा सीट पर जीती राजद
महिषी विधानसभा सीट पर राजद के गौतम कृष्ण जीत गए हैं। उन्हें 93752 वोट मिले और उन्होंने करीबी मुकाबले में जदयू के गुंजेश्वर शाह को 3740 वोटों से हराया
अलीनगर विधानसभा सीट जीती बीजेपी
बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट पर सभी 25 राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है। यहां मैथिली ठाकुर को 84915 वोट मिले हैं और उन्होंने राजद प्रत्याशी बिनोद मिश्रा से 11,730 वोट अधिक मिले हैं।
रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबला
बिहार की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 24 राउंड के बाद बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव 175 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 70,835 वोट मिले हैं और उनके सामने चुनाव लड़ रहे बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 70660 वोट मिले हैं। इस सीट पर एक राउंड बाकी है।
GOH में बीजेपी 553 वोटों से आगे
गोह सीट पर बीजेपी के डॉ. रणविजय कुमार को 21 राउंड के बाद 72,243 वोट मिल चुके हैं। वह 553 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर राजद के अमरेंद्र कुमार को अभी तक 71690 वोट मिले हैं।
बिहार में बीजेपी के 47 सीटों पर आगे
बिहार में बीजेपी 48 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। वह 43 सीटों पर आगे चल रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 परिणाम से जुड़े सबसे तेज और सटीक अपडेट्स के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम
