Bihar Chunav Parinaam Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड आंधी देखने को मिली। बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य की 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनाव में बीजेपी 89 सीटों के साथ राज्य का सबसे बड़ा दल बनकर उभरी जबकि उसकी सहयोगी जदयू 85 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। एनडीए गठबंधन में शामिल लोजपा (राम विलास) 19, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM(S) पांच और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा चार सीटें जीतने में सफल रहे।
बात अगर महागठबंधन की करें तो राजद को सिर्फ 25 सीटें मिलीं। पिछले चुनाव की तुलना में उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। राजद की सहयोगी कांग्रेस सिर्फ छह सीटों पर सिमट गई। इसके अलावा महागठबंधन में शामिल भाकपा माले दो, IIP एक और CPI(M) एक सीट ही जीत पाईं। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पांच और बहुजन समाज पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही।
Bihar Election Result 2025 LIVE । यहां देखिए छपरा विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम LIVE
आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने के फैसले पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “यह उनका पारिवारिक मामला है। हो सकता है कि वह कुछ निराशा महसूस कर रही हों। मुझे लगता है कि आरजेडी बिखर रही है और इसके संकेत अच्छे नहीं हैं।”
हार के लिए बहाने ना बनाए कांग्रेस- राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला
बिहार चुनाव के नतीजों पर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा, “अगर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि वोट चोरी के कारण वे बिहार चुनाव हार गए, तो मेरी इस सबसे पुरानी पार्टी से विनती है कि वे अपने भीतर झांके, आत्मचिंतन करे और ये बहाने न बनाएं और अपने सोशल मीडिया योद्धाओं, जमीनी कार्यकर्ताओं और आपको वोट देने वाले करोड़ों लोगों को निराश न करें।”
बिहार चुनाव के बाद डरे हुए हैं टीएमसी के लोग- लॉकेट चटर्जी
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, “…बिहार चुनाव में भाजपा की जीत हुई है, इसलिए बंगाल में हताश टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। डायमंड हार्बर, जहाँ से अभिषेक बनर्जी सांसद हैं, के हमारे एक पार्टी कार्यकर्ता पर हमला हुआ। बिहार के बाद बंगाल में चुनाव हैं और बंगाल की जनता बदलाव, विकास और तरक्की चाहती है। बिहार चुनाव के बाद ये लोग डरे हुए हैं और इस तरह के हमले कर रहे हैं।”
बिहार में महागठबंधन और राजद का सफाया- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “… चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खुद आगे आकर प्रचार अभियान का नेतृत्व किया… मेरा मानना है कि हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत रही है। हम सभी ने एक-दूसरे का साथ दिया और एक ही लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे… बिहार में महागठबंधन और राजद का सफाया हो गया है… बिहार की जनता ने जातिवाद और सांप्रदायिकता फैलाने वाली मानसिकता को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।”
नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को ‘वाइब्रेंट बिहार’ में बदला- अरुण कुमार
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर जेडीयू नेता अरुण कुमार ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो प्रगति और विकास हासिल किया है, उसे लोगों का समर्थन प्राप्त है। यह उनका जनादेश है। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने बिहार को ‘वाइब्रेंट बिहार’ में बदल दिया है।”
हमारे मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं- जेडीयू नेता श्वेता गुप्ता
बिहार में एनडीए की बड़ी जीत पर जेडीयू नेता श्वेता गुप्ता ने कहा, “लोगों ने हमारे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर भरोसा जताया है… हमारे मुखिया हमेशा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और अभी भी।”
नीतीश से मिले चिराग
केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “आज LJP(रामविलास) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुलाकात की और जिस तरीके से उनके नेतृत्व में NDA गठबंधन ने चुनाव लड़ने का काम किया, उसके लिए हम सबने मिलकर उन्हें बधाई दी
मंत्री मुरलीधर मोहोल का बड़ा बयान
केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, “मैं बिहार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जताए गए विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार को मेट्रो, रेलवे, एयरपोर्ट जैसी बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है… सभी ने बिहार को विकास की ओर तेज़ी से बढ़ते देखा है।
सुकांता मजूमदार का ममता पर तंज
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, “गंगा जी बिहार से होकर बंगाल आती हैं। बंगाल में जंगलराज खत्म करने का समय आ गया है, प्रधानमंत्री ने खुद ये कहा है।
बीजेपी का दो नेताओं पर एक्शन
बिहार भाजपा ने पार्टी MLC अशोक कुमार अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के आरोप में निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उनसे एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है।
आरके सिंह बीजेपी से निष्कासित
बीजेपी ने आरके सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास बताए जाते हैं।
JDU अध्यक्ष उमेश सिंह बड़ा बयान
बिहार JDU अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, “मैं बिहार की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि बिहार के लोगों ने सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है। उन्होंने नीतीश कुमार की 20 साल की उपलब्धियों और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी में अपना विश्वास व्यक्त किया है
विजयी उम्मीदवार नितिन नबीन क्या बोले?
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा, “बिहार की जनता को जीत का पूरा श्रेय जाता है। मैं हमारे नेताओं नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, सभी गठबंधन दलों को उनके प्रयासों और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए बधाई देता हूं।
माझी की पार्टी ने किया चुनाव डीकोड
HAM (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा, “लोगों ने NDA, नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान पर भरोसा किया, हम सभी ने एकजुट होकर काम किया… हमने बड़े-बड़े दावे नहीं किए, लोग उनके (महागठबंधन) झूठे प्रचार से नाखुश थे
अवधेश प्रसाद ने उठाए चुनावी नतीजों पर सवाल
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, “बिहार चुनाव में बड़े पैमाने पर लोकतंत्र को खरीदा गया। जब चुनाव की घोषणा होती है और पूरे राज्य में आचार संहिता लागू होती है, तब सरकार की ओर से महिलाओं के खातों में 10-10 हज़ार रुपये जमा किए जाते हैं।
चिराग पासवान क्या बोले?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA ने ऐतिहासिक जीत हासिल की, इसलिए LJP(रामविलास) का यह प्रतिनिधिमंडल उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए उनसे मिलने आया था… जो लोग LJP(रामविलास) और JDU के बीच भ्रम फैला रहे थे, सिर्फ झूठी अफवाह और गलत नैरेटिव बनाने की कोशिश थी, यह ऐतिहासिक जीत सभी दलों के ईमानदार समर्थन के बिना हासिल नहीं होती.
श्याम रजन ने क्या कहा?
फुलवारी विधानसभा सीट से JDU के विजयी उम्मीदवार श्याम रजक ने कहा, “यह बिहार की जनता की जीत है जिसने हमारे नेता नीतीश कुमार पर भरोसा जताया और उनके काम के आधार पर उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाया।
बिहार चुनाव परिणाम में दिखा नीतीश कुमार की सभाओं का असर
नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूरे राज्य में करीब 84 जनसभाएं की। इनमें से 11 सड़क मार्ग से और 73 हवाई मार्ग से संपन्न हुई। इसके अलावा उन्होंने करीब एक हजार किलोमीटर की सड़क यात्रा भी की।
बिहार जीत का श्रेय किसे, प्रधान ने बताया
धर्मेंद्र प्रधान ने जोर देकर कहा है कि इस जीत का श्रेय पूरी तरह बिहार की जनता को जाता है। उन्होंने एनडीए के विकास पर विश्वास जताया है।
नीतीश कुमार पर बोले धर्मेंद्र प्रधान
प्रधान ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े नेता हैं। सरकार में कौन मंत्री बनेगा, यह मुख्यमंत्री और नई सरकार तय करेगी।
कांग्रेस 61 पर लड़ी लेकिन सिर्फ छह उम्मीदवार जीते
कांग्रेस के उम्मीदवारों केवल छह सीटें जीतने में ही कामयाब रहे। इन सीटों में मनिहारी, चनपटिया, फारबिशगंज, अररिया, वाल्मीकि नगर हैं। इस बार कांग्रेस पार्टी 61 सीट पर ही चुनाव मैदान में थी।
विजय कुमार सिन्हा का जश्न
लखीसराय से भाजपा के विजयी उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए रोड शो किया और अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
AIMIM का महागठबंधन पर तंज
बिहार चुनाव के नतीजों पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, “…मैं बिहार की सीमांचल की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमें भारी संख्या में वोट दिया और हमने 5 सीटों पर जीत हासिल की…हमने महागठबंधन से भी कहा था था कि हमें साथ लें जिससे धर्मनिरपेक्ष वोट बंटे नहीं और हम मिलकर भाजपा को हराएं…महागठबंधन के नेताओं में घमंड है, जिसके कारण इनका सूपड़ा साफ हो गया
कौन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री?
द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- एनडीए सरकार बनाएगी, नीतीश कुमार बिहार के सससे बड़े नेता हैं। मंत्री कौन बनेगा ये नई सरकार का काम है। मुख्यमंत्री यह तय करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 111 उम्मीदवारों का किया प्रचार, 81 जीते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 14 जिलों में जनसभाएं और एक रोडशो किया। प्रधानमंत्री ने अपने प्रचार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुल 111 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जिनमें से 81 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
Bihar Election Result LIVE: राजद पर चिराग का बड़ा हमला
चिराग पासवान ने कहा- अगर साल 2015 में नीतीश कुमार राजद के साथ न लड़ते और साल 2020 में लोजपा एनडीए के साथ लड़ती तो राजद का इस बार जैसा ही बुरा हाल होता।
बिहार चुनाव LIVE: एकनाथ शिंदे बोले- बिहार के लोगों ने जंगलराज को नकार दिया
एकनाथ शिंदे बोले- बिहार के लोगों ने जंगलराज को नकार दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास दिखाकर विकास को स्वीकार किया है… राहुल गांधी वहां मछली पकड़ने गए थे। वोट चोरी का आरोप लगाने वालों से मैं बस इतना कहूंगा कि लोगों ने करारा जवाब दिया है।
नीतीश की दस हजारी गारंटी ने तय कर दी जीत
बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार की दस हजारी गारंटी ने राजग को प्रचंड जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं को उनके खाते में दस हजार रुपए की राशि दी गई। यह घोषणा प्रदेश में बाकी सभी मुद्दों पर भारी पड़ गई और विपक्ष इसकी काट नहीं कर सका।
Bihar Chunav Result LIVE: जो जीता वही सिकंदर – सुप्रिया सुले
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा – जो जीता वही सिंकदर, मैं नीतीश कुमार जी को इस जीत की बधाई और शुभकामनाएं देती हूंं।
Bihar Election Result LIVE: नीतीश सरकार ने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया- रोमित कुमार
अत्री विधानसभा से चुनाव जीते हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता रोमित कुमार ने कहा – जनता ने अत्री विधानसभा क्षेत्र में बदलाव सुनिश्चित करने का मन बना लिया था और उन्होंने विकास, शिक्षा के लिए वोट दिया… बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 परिणाम से जुड़े सबसे तेज और सटीक अपडेट्स के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम
