Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग के मुताबिक, दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होंगे। चुनाव नतीजे 14 नवंबर को काउंटिंग होगी और 16 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ वोटर्स है। आयोग के मुताबिक, पुरुष वोटर्स 3.92 करोड़ और महिला वोटर्स 3.50 करोड़ वोटर्स हैं।
100 साल से ज्यादा उम्र वाले 14 हजार वोटर
चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक, 85 साल से ज्यादा उम्र वाले वोटर्स की संख्या 4.4 लाख है। इसके अलावा 100 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 14 हजार से ज्यादा है। आयोग ने यह भी बताया है कि राज्य में सर्विस इलेक्टर्स की संख्या 1.63 लाख है।
‘हम संतुष्ट नहीं हैं…’, बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बोले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
फर्स्ट टाइम वोटर्स हमेशा रहे हैं गेम चेंजर
बिहार में इस बार युवा वोटर्स की संख्या की बात करें तो राज्य में युवा वोटर्स की संख्या 1 करोड़ हो गई है। युवा वोटरों की संख्या 1.63 करोड़ है जिनकी उम्र 20-29 साल है। इनमें महिला-पुरुष दोनों शामिल हैं। चुनाव आयोग ने आगे बताया है कि इस बार के बिहार चुनाव में 14.01 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन्हें ही फर्स्ट टाइम वोटर कहते हैं और ये ही सबसे ज्यादा गेम चेंजर साबित होते रहे हैं।
बिहार में करीब 22 साल बाद एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण कराया गया है। एसआईआर के बाद वोटरों की संख्या में मामूली कमी आई है, वहीं विधानसभा सीटों पर हजारों की संख्या में वोटर कम हुए हैं।