बिहार के समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। ट्रेन पर हुए पथराव की वजह से पैंट्री कार सहित तीन कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए। हालांकि इसमें किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर रेलवे के अधिकारी ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। ट्रेन पर पथराव उस समय हुआ जब ये जयनगर से निकलकर नई दिल्ली के लिए जा रही थी। इसी बीच समस्तीपुर में ट्रेन पर हमला हुआ।

इस घटना को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे जब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (जयनगर से नई दिल्ली-ट्रेन संख्या 12561) समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पहुंची थी। तभी कुछ बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव किया। इस घटना में पैंट्रीकार समेत तीन कोच की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के सिलसिले में रेलवे के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

सामान्य होते ही ट्रेन हुई रवाना

हालांकि ट्रेन की सामान्य स्थिति होते ही ट्रेन को कुछ देर बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रेन पर पथराव होने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सतर्क लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और कुछ देर बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी वहां पहुंच गए।

Diwali Special Trains: दीपावली से पहले रेलवे ने दी गुड न्यूज, जनरल कोच और स्पेशल ट्रेनों को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

इस मामले को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) आरके सिंह ने बताया कि एक पेंट्रीकार और दो कोच ए-1 और बी-2 की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। मामले को लेकर संबंधित अधिकारी जांच कर रहे हैं।