बिहार में बाढ़ ने पहले से तबाही मचा रखी है, मौसम विभाग को आशंका है कि आगे हालात और बिगड़ सकते हैं। दरभंगा के साथ-साथ मधुबनी और सीतामढ़ी में भी एयरफोर्स के कमांडो राहत कार्यों में जुट गए हैं।

राज्य में मृतकों की संख्या हफ्तेभर पहले ही सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। प्रभावित का आंकड़ा करीब-करीब 80 लाख पार कर चुका है। दरभंगा, कटिहार समेत कई जिलों में लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हो गए हैं। पीड़ितों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। हालांकि अब प्रभावित इलाकों में एयरफोर्स राहत कार्यों में जुट गई है।

IRCTC मामले में आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को झटका लगा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दोनों अलग-अलग जांच करेंगे।

National Hindi News, 24 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

Live Blog

Highlights

    16:52 (IST)24 Jul 2019
    लालू यादव फैमिली पर सुशील मोदी का हमला, कहा- 29 सालों में सिर्फ दान से जुटाए करोड़ों रुपए


    राजधानी पटना में बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आरजेडी नेता लालू यादव के परिवार पर तीखा हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा कि हमने जो काम किया है वो जमीनी स्तर पर सबको दिख रहा है लेकिन लालू परिवार ने पिछले 29 साल में नेताओं से प्रॉपर्टी दान में ली और करोड़ों रुपए जुटाए।

    16:20 (IST)24 Jul 2019
    बिहार: गोपालगंज में पकड़ी गई 540 कार्टन अवैध शराब

    बिहार के गोपालगंज में दो गाड़ियों से 540 कार्टन अवैध शराब पकड़ी गई है।  पुलिस ने भारी शराब के साथ एक शखस को भी गिरफ्तार किया है।  

    15:59 (IST)24 Jul 2019
    बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को लेकर बिहार विधान परिषद में मचा हंगामा

    बिहार विधान परिषद में आज बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। आंनद किशोर को पद से हटाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। पक्ष और विपक्ष दोनों ने आनंद किशोर के खिलाफ हंगामा किया है।     

    15:30 (IST)24 Jul 2019
    बिजली गिरने से 24 घंटे में 34 लोगों की मौत, इन 5 जिलों में हुए हादसे

    राज्य के पांच जिलों में बीते 24 घंटों में बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मंगलवार (23 जुलाई) से इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ये सभी हादसे जमुई, बांका, नालंदा, मुंगेर, औरंगाबाद और भागलपुर में हुए हैं।

    14:52 (IST)24 Jul 2019
    सुपौल में युवक को लोगों ने हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

    बिहार के सुपौल में एक युवक को गांव के कुछ लोगों ने हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। यहां पीड़ित मछली पकड़ने नदी किनारे गया था इसी बात पर लोगों ने उसकी से पिटाई कर दी। इस पुरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

    13:35 (IST)24 Jul 2019
    उल्कापिंड देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज मधुबनी में जाकर उल्कापिंड का निरिक्षण किया है। पटना म्यूजियम में इस उल्कापिंड को रखा जाएगा। आपको बता दें कि रविवार को यह उल्कापिंड मधुबनी में गिरा था।

    13:04 (IST)24 Jul 2019
    तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को दी नसीहत

    बिहार के वैशाली में बाढ़, चमकी बुखार और मॉब लिंचिंग को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। नीतीश कुमार को सलाह देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि सरकार जरूरी मुद्दे पर फोकस करें न कि हमारे परिवार पर।

    12:45 (IST)24 Jul 2019

    deleting_message

    12:39 (IST)24 Jul 2019
    Patna: रेल यात्रियों पर सौगातों की बौछार

    बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि स्टेशन पर दो मंजिला फूड कोर्ट, एसी वेटिंग हॉल, पूरे परिसर में 8 से 10 एटीएम और स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर) का निर्माण करवाया जा रहा है।

    12:20 (IST)24 Jul 2019
    नल जल योजना में भ्रष्टाचार, BJP विधायक मिथलेश तिवारी ने उठाया सवाल

    बिहार के गोपालगंज जिले में नल जल योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस मामले में केवल मुखिया पर कार्रवाई करने को लेकर BJP विधायक मिथलेश तिवारी ने सवाल उठाया  है।  

    11:37 (IST)24 Jul 2019
    अवैध संबंध होने के शक में पति ने पत्नी को मारकर जमीन में गाड़ा  

    बिहार के मधुबनी में पति ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। पति ने पत्नी की किसी दुसरे पुरुष के साथ संबंध होने के शक में ऐसा किया है। पति ने हत्या के बाद लाश को मिट्टी में गाड़ दिया।

    10:44 (IST)24 Jul 2019
    गोपालगंज: बाइक और ऑटो में हुई टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत

    बिहार के गोपालगंज  में बाइक और ऑटो की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।  हादसे में ऑटो चालक को भी गम्भीर चोटें आई हैं। ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।

    10:28 (IST)24 Jul 2019
    बेगुसराय: फैक्ट्री में मशीन संचालक की हुई मौत

    बिहार के बेगूसराय स्थित मशीन फैक्ट्री में मशीन संचालक की मौत हो गई। फैक्ट्री में बचाव हेतु बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नही थी । पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया है।

    10:15 (IST)24 Jul 2019
    बिहार के कई जिलो में बिजली गिरने से हुई 25 मौतें

    बिहार में बाढ़ के बाद कई जिलो में ठनका गिरने की खबर सामने आई है। अब तक बिहार में बिजली गिरने के कारण 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

    09:54 (IST)24 Jul 2019
    सीतामढ़ी-मधुबनी में भी मदद के लिए पहुंची एयर फोर्स
    08:07 (IST)24 Jul 2019
    तेजस्वी को झटकाः IRCTC केस में अलग-अलग सुनवाई करेंगे ED-CBI

    IRCTC मामले में आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को झटका लगा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दोनों अलग-अलग जांच करेंगे।