बिहार में बाढ़ ने पहले से तबाही मचा रखी है, मौसम विभाग को आशंका है कि आगे हालात और बिगड़ सकते हैं। दरभंगा के साथ-साथ मधुबनी और सीतामढ़ी में भी एयरफोर्स के कमांडो राहत कार्यों में जुट गए हैं।
राज्य में मृतकों की संख्या हफ्तेभर पहले ही सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। प्रभावित का आंकड़ा करीब-करीब 80 लाख पार कर चुका है। दरभंगा, कटिहार समेत कई जिलों में लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हो गए हैं। पीड़ितों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। हालांकि अब प्रभावित इलाकों में एयरफोर्स राहत कार्यों में जुट गई है।
IRCTC मामले में आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को झटका लगा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दोनों अलग-अलग जांच करेंगे।
National Hindi News, 24 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
Highlights
राजधानी पटना में बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आरजेडी नेता लालू यादव के परिवार पर तीखा हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा कि हमने जो काम किया है वो जमीनी स्तर पर सबको दिख रहा है लेकिन लालू परिवार ने पिछले 29 साल में नेताओं से प्रॉपर्टी दान में ली और करोड़ों रुपए जुटाए।
बिहार के गोपालगंज में दो गाड़ियों से 540 कार्टन अवैध शराब पकड़ी गई है। पुलिस ने भारी शराब के साथ एक शखस को भी गिरफ्तार किया है।
बिहार विधान परिषद में आज बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। आंनद किशोर को पद से हटाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। पक्ष और विपक्ष दोनों ने आनंद किशोर के खिलाफ हंगामा किया है।
राज्य के पांच जिलों में बीते 24 घंटों में बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मंगलवार (23 जुलाई) से इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ये सभी हादसे जमुई, बांका, नालंदा, मुंगेर, औरंगाबाद और भागलपुर में हुए हैं।
बिहार के सुपौल में एक युवक को गांव के कुछ लोगों ने हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। यहां पीड़ित मछली पकड़ने नदी किनारे गया था इसी बात पर लोगों ने उसकी से पिटाई कर दी। इस पुरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज मधुबनी में जाकर उल्कापिंड का निरिक्षण किया है। पटना म्यूजियम में इस उल्कापिंड को रखा जाएगा। आपको बता दें कि रविवार को यह उल्कापिंड मधुबनी में गिरा था।
बिहार के वैशाली में बाढ़, चमकी बुखार और मॉब लिंचिंग को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। नीतीश कुमार को सलाह देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि सरकार जरूरी मुद्दे पर फोकस करें न कि हमारे परिवार पर।
deleting_message
बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि स्टेशन पर दो मंजिला फूड कोर्ट, एसी वेटिंग हॉल, पूरे परिसर में 8 से 10 एटीएम और स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर) का निर्माण करवाया जा रहा है।
बिहार के गोपालगंज जिले में नल जल योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस मामले में केवल मुखिया पर कार्रवाई करने को लेकर BJP विधायक मिथलेश तिवारी ने सवाल उठाया है।
बिहार के मधुबनी में पति ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। पति ने पत्नी की किसी दुसरे पुरुष के साथ संबंध होने के शक में ऐसा किया है। पति ने हत्या के बाद लाश को मिट्टी में गाड़ दिया।
बिहार के गोपालगंज में बाइक और ऑटो की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ऑटो चालक को भी गम्भीर चोटें आई हैं। ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
बिहार के बेगूसराय स्थित मशीन फैक्ट्री में मशीन संचालक की मौत हो गई। फैक्ट्री में बचाव हेतु बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नही थी । पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया है।
बिहार में बाढ़ के बाद कई जिलो में ठनका गिरने की खबर सामने आई है। अब तक बिहार में बिजली गिरने के कारण 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
IRCTC मामले में आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को झटका लगा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दोनों अलग-अलग जांच करेंगे।