बिहार के पटना में सिविल कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में जमानत दे दी है। इस मामले में शनिवार को सुनवाई हुई। राहुल गांधी सुनवाई के बाद सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि राहुल गांधी को कोर्ट ने 10 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी है। राहुल पर लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ‘चौकीदार 100 फीसदी चोर और सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं वाले बयान पर सुशील मोदी ने सीजेएम कोर्ट में यह केस दायर किया था।
National Hindi News, 06 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
आज पटना में RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए जब उनसे बजट पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि बिहार से इतना बड़ा जनादेश मिलने के बावजूद बजट में बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। बता दें कि वह लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से सार्वजनिक जीवन में कुछ दिन नहीं थे।
पटना में आज आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे जैसे कई बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक में 25 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को भी न्योता दिया गया।
पटना स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में आज कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी की पेशी होगी। बता दें कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा की थी, जिसमें मोदी उपनाम के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था
Highlights
पटना में आज भाजपा के नेता नित्यानंद राय ने कहा की सदस्यता अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने ये भी कहा कि जनता भाजपा को 2020 में होने वाले चुनाव में जीताकर तेजस्वी और उनकी पार्टी को फिर जवाब देगी।
भागलपुर से एक दिल दहला सामने आया है, यहां एक युवती ने पढ़ाई छोड़ने से इंकार कर दिया तो उसके ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी युवती का इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर में आज मंत्री सुरेश शर्मा को जमानत मिल गई। बता दें सुरेश शर्मा को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जमानत मिल गई। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज था।
देश की जानी मानी डॉक्टर, डॉक्टर डी सिंह के आवास दिनदहाड़े कब्जा कर लिया गया , डॉक्टर के सहदेव पथ आवास में कुछ अपराधी दिनदहाड़े घुस गए और केयरटेकर को मार पीटकर वहां से भगा दिया।
मानहानि के मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना के 'वंशी बिहार' रेस्टोरेंट में लंच करने पहुंचे।
पटना: मानहानि के मामले में पेशी के लिए राहुल गांधी आज पटना सिविल कोर्ट पहुंचे मगर यह कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और राहुल गांधी से इस्तीफा वापिस लेने की मांग करने लगे, और इस्तीफा वापिस नहीं लेने पर आत्मदाह की धमकी देने लगे।
बिहार के अररिया जिले में वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की गई इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजनों और गांव वालों ने मिलकर जमकर हंगामा किया। घायल युवक का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है, जूनियर डॉक्टरों ने विभागाध्यक्ष विजय कुमार पर आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है और काम का बहिष्कार करते हुए कई मरीजों के ऑपरेशन भी टाल दिए।
राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस में तेजस्वी यादव के उपस्थित नहीं होने पर भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो इंसान अपना परिवार नहीं संभाल सकता वह राज्य को क्या संभालेगा।
कटिहार के किसान धान की रोपनी को लेकर बाजार से ऊंचे कीमतों पर खाद खरीद रहे हैं मगर कृषि पदाधिकारी के मुताबिक सरकार द्वारा निर्धारित दर खाद उपलब्ध है और इसका डिस्ट्रीब्यूशन भी हो रहा है। बता दें कि धान के सीजन में खाद की कालाबाजरी बहुत होती है।
पटना में आज आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे जैसे कई बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक में 25 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को भी न्योता दिया गया।
कटिहार परिवहन विभाग के कैंपस में शराब तस्करी के दौरान पकड़े गये वाहनों को नीलाम कर दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी अर्जुन प्रताप ने बताया कि 14 वाहनों की नीलामी की गई और इससे विभाग को 4 लाख 39 हजार 5 सौ रुपये की आमदनी हुई।
पटना में आज STF ने कार्रवाई की और 3 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से 5 राइफल समेत भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए।
पटना स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में आज कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी की पेशी होगी। बता दें कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा की थी, जिसमें मोदी उपनाम के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।
वैशाली में युवक को जबरन उठा शादी कराने की खबर है। बताया जा रहा है कि महुआ थाना एरिया के वकसामा गांव में कुछ लोगों ने एक युवक को जबरन उठा शादी कर दिए, जिसके बाद लोगों ने विरोध में महुआ थाना रोड का घेराव किया। फिलहाल मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।