बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के सकरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव में दो प्रेमियों ने कुछ ही घंटों के अंतराल पर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद गांववालों ने बिना पुलिस को कोई जानकारी दिए युवक और युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। इतना ही नहीं दोनों की अंत्येष्टि भी एक ही चिता पर रखकर करवाई गई। अब इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस इसकी जानकारी से पूरी तरह अनभिज्ञता जता रही है।
बताया गया है कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही समुदाय के थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे। शुक्रवार की रात अचानक पहले युवक ने अपने घर में जहर खाकर सुसाइड कर लिया। जब इस घटना की जानकारी लड़की तक पहुंची तो शनिवार सुबह उसने भी घर में फंदे से लटक कर जान दे दी।
युवक-युवती की मौत के बाद गांव में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर दोनों ने खुदकुशी कर क्यों ली। गांव में भी लोग इस बारे में चुप्पी साधे रहे।
क्या मामले को दबाने की हुई कोशिश?: बताया गया है कि गांववालों ने घटना के बाद जल्द युवक और युवती के अंतिम संस्कार की तैयारी की और बाद में दोनों के शवों को एक ही चिता पर रखकर उनकी अंत्येष्टि कर दी। गांव के मुखिया ने इस घटना की पुष्टी की है। दूसरी तरफ सकरा पुलिस ने इस मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया। एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि पुलिस को दोनों पक्षों ने इस घटना की सूचना नहीं दी।

