Bihar News: बिहार के मधुबनी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शख्स को दो लोगों ने बांग्लादेशी समझकर उसकी सरेआम पिटाई कर दी। कथित तौर पर उसे दौड़ा-दौड़ा पीटा गया, जिसके चलते शख्स बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को दो लोग बांग्लादेशी अप्रवासी समझ कर पीट रहे थे।

आज की बड़ी खबरें

पुलिस ने क्या बताया?

मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने तुरंत मामले की जांच की और पाया कि यह घटना राजनगर थाना क्षेत्र के चकड़ा में घटी है। उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित पर हमला करते नजर आए दोनों व्यक्तियों की पहचान राजनगर निवासी के रूप में हुई है। पीड़ित, जो राजमिस्त्री का काम करता है, सुपौल जिले के बीरपुर का निवासी है।

यह भी पढ़ें: ‘ये सनातनियों की जीत’, मुस्तफिजुर रहमान पर BCCI के फैसले से खुश हुए संगीत सोम

आरोपियों की हो रही तलाश

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि हत्या के प्रयास से संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस तरह की अफवाहें फैलाने और ऐसे वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भ्रामक वीडियो न शेयर करें

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है, वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण है। साथ ही मामले को लेकर मधुबनी पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी या उत्तेजक वीडियो साझा न करें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।

यह भी पढ़ें: प्रदूषण से परेशान दिल्ली, लेकिन इस मामले में कोविड के बाद मिली बड़ी राहत