आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। मीसा ने कहा, ‘‘जब उन्होंने रामकृपाल के बीजेपी में शामिल होने की खबर सुनी तो मन हुआ कि उनके हाथ काट दूं।’’ मीसा ने यह बात पटना के बिक्रम में आयोजित आरजेडी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही।

मीसा ने दिया यह बयान : मीसा भारती ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले तक हम रामकृपाल यादव का बहुत सम्मान करते थे। हालांकि, यह सम्मान उस वक्त खत्म हो गया, जब उन्होंने बीजेपी के सुशील कुमार मोदी से हाथ मिला लिया। उस वक्त मुझे लगा कि कुटी काटने वाली मशीन से रामकृपाल के हाथ काट दूं।’’

कार्यकर्ताओं को दी नसीहत : मीसा भारती ने आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, पार्टी का कोई भी संभावित उम्मीदवार अपनी दावेदारी पर खुलकर बात न करे। सीटों पर फाइनल फैसला आना अभी बाकी है। कोई भी निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ही लेंगे। ऐसे में कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में काम करते रहें।

2019 में जीत को लेकर कही यह बात : कार्यक्रम के दौरान मीसा बोलीं, ‘‘इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर वह आश्वस्त हैं, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान तैयारी के लिए उन्हें पर्याप्त वक्त नहीं मिला था। उस वक्त मैं इसलिए हार गई थी, क्योंकि रामकृपाल अचानक पलटी मार गए और कुछ अपने भी नाराज थे।’’

पहले आरजेडी के ही सदस्य थे रामकृपाल : बता दें कि रामकृपाल यादव पहले आरजेदी के ही सदस्य थे। 2014 के चुनाव में उन्होंने लालू यादव से बगावत कर दी। इसके बाद बीजेपी के टिकट पर मीसा भारती के खिलाफ पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए थे।