बिहार के मुजफ्फरनगर के हैदरपुर गांव में एक भाई ने कथित तौर पर अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा ने बताया कि शिवानी के भाई सुमित कुमार को पता चला था कि उसका अपने रिश्ते के एक अन्य भाई अनुज के साथ अवैध संबंध हैं। इसके कारण शिवानी ने अनुज के साथ मिलकर अपने पति हप्पी की हत्या कर दी। इस पर गुस्से में आकर सुमित ने रविवार को शिवानी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि कुमार ने अपनी बहन की हत्या की बात स्वीकार की है और कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि शिवानी ने उसके परिवार की छवि समाज में खराब कर दी थी। इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। इन घटनाओं ने राज्य की कानून व्यवस्था के साथ-साथ रिश्तों के ताने-बाने पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि अभी मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है।
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्याः पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा ने बताया कि 4 मार्च को शिवानी और अनुज ने मिलकर हप्पी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि हप्पी को उस समय गोली मारी गई थी जब वह एक मोटरसाइकिल पर अपने ससुराल से लौट रहा था। शिवानी से उसकी शादी 28 फरवरी को हुई थी। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हप्पी की हत्या का पता चलने के दो घंटे बाद सुमित ने शिवानी की देसी पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी।