बिहार के बेगुसराय में एक तांत्रिक ने जिला प्रशासन को अजब प्रार्थना-पत्र भेजा है। इसमें उसने नरबलि देने की इजाजत मांगी है। तांत्रिक ने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उसने कहा है कि नरबलि देना गुनाह नहीं है। अब सबसे पहले वह अपने इंजीनियर बेटे को कुर्बान करेगा। तांत्रिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एसडीओ को लिखा लेटर : जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले गांव मोहनपुर पहाड़पुर में रहने वाला सुरेंद्र प्रसाद सिंह तांत्रिक है। उसने नरबलि देने की अनुमति के लिए बेगुसराय के एसडीओ को 29 जनवरी को एक पत्र भी लिखा। इस लेटर के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने ऐसा कोई पत्र मिलने से साफ इनकार किया है।

सुरेंद्र को पगला बाबा कहते हैं गांव वाले : मोहनपुर पहाड़पुर गांव में रहने वाले बताते हैं कि सुरेंद्र का व्यवहार काफी अजीब है। वह अक्सर निर्वस्त्र होकर और हाथ में नरमुंड लेकर घूमता रहता है। ऐसे में उसे पगला बाबा कहकर बुलाया जाता है। ग्रामीणों का मानना है कि चर्चा में बने रहने के लिए सुरेंद्र इस तरह की हरकतें करता है। ग्रामीणों का कहना है कि वीडियो देखने के बाद उन्हें काफी डर लग रहा है। कहीं उनके बच्चे तांत्रिक के लिए आसान शिकार न बन जाएं।

प्रशासन करेगा कार्रवाई : एसडीओ का कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है। नरबलि पूरी तरह गैरकानूनी है। हमने पत्र के साथ-साथ तांत्रिक की तलाश भी शुरू कर दी है। इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह चिट्ठी किसी गुमनात संगठन ‘बिंदु मां मानव कल्याण संस्था’ के लेटरहेड पर लिखी गई है। तांत्रिक का दावा है कि वह इस संगठन का अध्यक्ष है। वहीं, यह संस्था सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत है।

वीडियो में कही यह बात : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तांत्रिक ने स्थानीय पत्रकारों को भी चिट्ठी भेजने की बात कही है। उसने बताया, ‘‘नरबलि देना गुनाह नहीं है। मैं देवी कामाख्या की इजाजत पर नरबलि देने जा रहा हूं। सबसे पहले मैं अपने इंजीनियर बेटे की बलि दूंगा। उसने मंदिर बनाने के लिए मुझे पैसा देने से इनकार कर दिया था। मेरा बेटा रावण जैसा है।’’